मुजफ्फरनगर। जिला योजना में स्थानीय निकायों से आठ प्रतिनिधि चुने जाने हैं। इन आठ पदों के लिए नौ लोगों ने नामांकन किया है। अनुसूचित जाति के दो पदों पर कोई नामांकन नहीं आया हैं।
जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि अनारक्षित महिला के दो पदों के लिए भाजपा सभासद पारूल मित्तल और मुस्तरी खानम ने नामांकन दाखिल किया। अनारक्षित दो पदों के लिए नितिन शर्मा बुढाना, विकास कौशिक खतौली, नौशाद खान मुजफ्फरनगर ने नामांकन किया। एससी महिला के लिए एक और एससी पुरुष के एक पद के लिए कोई नामांकन नहीं आया।
पिछड़ा वर्ग के एक पद के लिए मोहम्मद आदिल, मोहम्मद अन्नू, गुलफाम चरथावल ने नामांकन किया। पिछड़ा वर्ग महिला के एक पद के लिए रूबीना कुरैशी जानसठ और नरगिस मुजफ्फरनगर ने नामांकन किया। नामांकन पत्रों की जांच 21 को और मतदान जरूरी हुआ तो 25 जून को होगा।