यमुनानगर: जगाधरी में रॉड से पीटकर युवक की हत्या

यमुनानगर के जगाधरी में कल्याण नगर के नजदीक हमलावरों ने एक युवक को पीट कर मौत के घाट उतार दिया। बाइकों पर आए युवकों ने उस पर लोहे की रॉड से हमला किया। युवक की टांगों, कमर व सिर पर कई वार किए गए।

मृतक की पहचान जगाधरी के गोमती मोहल्ला निवासी जसपाल सिंह (37) के तौर पर हुई। हमलावर मौके से फरार हो गए। युवक को अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना शहर जगाधरी एसएचओ जनक राज मौके पर पहुंचे और जांच की।

बताया जा रहा है कि जसपाल सिंह को किसी ने कल्याण नगर में मकान दिखाने के लिए फोन किया था। इसी दौरान वहां उस पर हमला कर दिया। लोगों ने बताया कि हमलावर बिना नंबर की बाइकों पर आए थे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here