खतौली (मुजफ्फरनगर)। नगर पालिका परिषद के चेयरमैन हाजी शाहनवाज लालू की मुश्किलें बढ़ती जा रहीं हैं। मोहल्ला काजियान निवासी जमील अहमद ने नगर पालिका परिषद के ईओ समेत आलाधिकारियों और मुख्यमंत्री को प्रार्थनापत्र भेजकर नगर पालिका के किसी भी कार्य में प्रशासन की अनुमति लेने की मांग की है।
निकाय चुनाव में जीत हासिल करने वाले चेयरमैन शाहनवाज लालू के खिलाफ डीएम को शिकायत कर बताया गया था कि उन्होंने गलत तरीके से अन्य पिछड़ी जाति का प्रमाणपत्र बनवा कर चुनाव लड़ा था। जिस पर डीएम ने जांच समिति का गठन कर जांच कराई। जांच में प्रमाणपत्र जाति छिपा कर बनवाना पाया गया था। डीएम के आदेश के बाद तहसीलदार ने प्रमाणपत्र निरस्त कर दिया था। इसके बाद हल्का लेखपाल विपिन की ओर से हाजी शाहनवाज के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था।
सोमवार को जमील अहमद द्वारा पत्र में बताया गया कि जाति प्रमाण पत्र निरस्त होने तथा इस प्रकरण की जांच होने तक पालिका के प्रशासनिक एवं वित्तीय अधिकार का प्रयोग शाहनवाज के द्वारा नहीं किया जाना चाहिए। इसकी लिखित अनुमति प्रशासन से लिए जाने की मांग की गई है।