हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल जन शताब्दी एक्सप्रेस से चंडीगढ़ से सोनीपत पहुंचे हैं। वह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बीसवांमील चौक से 890 करोड़ की लागत से दिल्ली से पानीपत तक आठ लेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने 11 फ्लाईओवर के निर्माण का लोकार्पण किया इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल, उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, सोनीपत से सांसद रमेश चंद्र कौशिक मौजूद रहे।
सांसद रमेश कौशिक का किया धन्यवाद
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपने संबोधन में कहा कि 890 करोड़ की लागत से दिल्ली से पानीपत तक आठ लेन नेशनल हाईवे 44 फ्लाईओवर का निर्माण कार्य का पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि शुरुआत में जब किसकी निर्माण कार्य का शुरू किया पहले तो कांट्रेक्टर फेल हो गया और उसके बाद किसान आंदोलन के चलते आपको काफी तकलीफ हुई। लेकिन मैं आज रमेश कौशिक को धन्यवाद दूंगा कि उन्होंने लगातार पीछा किया और इसका निर्माण कार्य पूरा करवाया। उन्होंने कहा कि ये हाईवे चंडीगढ़ तक जाने में आपको अच्छी सेवा देगा। वहीं, कहा कि एयरपोर्ट जाने के लिए हम नया रोड बना रहे है, जिसके बाद एयरपोर्ट तक हम 45 मिनट में पहुंच जाएंगे।
सीएम मनोहर लाल केंद्रीय मंत्री की जमकर की तारीफ
सोनीपत की अनाज मंडी में भाजपा की गौरवशाली रैली हुई। इस मंच से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संबोधन में कहा कि हमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का मार्गदर्शन मिला है। मुख्यमंत्री मनहोरलाल ने मंच से नितिन गडकरी की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि हमारी अपेक्षा है कि आप जब भी हरियाणा में आते है तो हमें कुछ नया देंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा का हर जिला नेशनल हाईवे से जुड़ा है। कहा कि नितिन गडकरी जादूगर से कम नही है क्योंकि ये निवेश कराने में कम नहीं है।
रातों-रात बन गई सड़क
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर रातों-रात रेलवे रोड पर बने गड्ढों को पैचवर्क लगाकर भर दिया गया, जबकि रेलवे रोड का निर्माण कार्य काफी समय से लोक निर्माण विभाग व नगर निगम के बीच उलझा हुआ था। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर सरकार के 09 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में नई अनाज मंडी में आयोजित गौरव भारत रैली कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं।
सीएम के स्वागत पर ये लोग रहे मौजूद
जन शताब्दी एक्सप्रेस से सुबह 10:41 बजे करीब 9 मिनट की देरी से सोनीपत स्टेशन पर पहुंचे। स्टेशन पर पहुंचते ही सांसद रमेश कौशिक, पूर्व कैबिनेट मंत्री कविता जैन, उपायुक्त ललित सिवाच, पुलिस कमिनश्नर बी सतीश बालन, अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी, डीसीपी अंशु सिंगला सहित प्रशासनिक व रेलवे अधिकारियों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का स्वागत किया।
यात्रियों को स्टेशन पर पहुंचने में परेशानी झेलनी पड़ी
इसके बाद मुख्यमंत्री रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर लगी स्वचालित सीढियों के पास कट से काफिले के साथ परशुराम चौक के उद्घाटन कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए। वहीं इस दौरान रेलवे स्टेशन परिसर सहित रेलवे रोड से सुभाष चौक तक सुबह 10 बजे वाहनों के आवागमन को रोक दिया गया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रेलवे रोड पर गीता भवन, एटलस रोड व सुभाष चौक से वाहनों के आवागमन को बंद कर दिया गया। जिससे यात्रियों को स्टेशन पर पहुंचने में परेशानी झेलनी पड़ी।
ट्रेन का सफर अब बेहद सुखद:मनोहर लाल
करनाल स्टेशन पर ट्रेन रुकी तो उन्होंने यात्रियों का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ट्रेन के सफर को बेहद आरामदायक बताया। उन्होंने करनाल रेलवे स्टेशन पर ठहराव के दौरान ट्रेन के दरवाजे पर आकर यहां मौजूद लोगों से बातचीत की। ट्रेन के सफर के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रेन का सफर, सड़क व हवाई मार्ग से भी बेहतर है। समय पर पहुंचते हैं, लोगों से बातचीत होती है, टेलीफोन पर भी बात कर सकते हैं, फाइलें निपटा सकते हैं, सो भी सकते हैं। उन्होंने वैसे तो उनका ट्रेन का सफर नया नहीं है लेकिन अब ट्रेन का सफर और भी सुखद हो गया है।