यूपी: गोली मत मारना साहब, नाटकीय अंदाज में दो हत्यारोपियों ने किया आत्मसमर्पण

श्रावस्ती सेमरी चकपिहानी में भाजपा नेता की कुछ दिन पूर्व हत्या कर दी गई थी। इस मामले में दो अभियुक्तों ने मंगलवार को नाटकीय ढंग से कोतवाली भिनगा में आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण से पूर्व दोनों अभियुक्त हाथों में तख्ती लेकर साहब गोली न मारना मैं स्वयं हाजिर हूं की गुहार लगाते हुए कोतवाली पहुंचे।

कोतवाली भिनगा क्षेत्र के चकपिहानी में भाजपा नेता माता प्रसाद उर्फ करिया की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पहले तीन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज हुआ था। लेकिन जांच के बाद पुलिस ने छह अन्य लोगों का नाम शामिल किया था। इसमें से दो अभियुक्त नेपाल भागते समय पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिए गए थे। भागते समय अभियुक्त के पैर में गोली लगी थी।

इस घटना से भयभीत मामले में वांछित राम अवतार निवासी चकपिहानी व पुतराम वर्मा निवासी बालानगर ने मंगलवार सुबह नाटकीय ढंग से कोतवाली पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पण करने से पूर्व दोनों अभियुक्त तख्ती में साहब गोली मत मारना मैं स्वयं आत्मसमर्पण कर रहा हूं।

इन दोनों आरोपियों के आत्मसमर्पण के बाद पुलिस ने इन्हें जेल भेज दिया। वहीं अभी भी इस घटना में आरोपित कमला चौधरी निवासी उदईपुर व दिनेश पटेल निवासी राजापुर थाना इकौना वांछित चल रहे है। इस संबंध में एसपी प्राची सिंह का कहना है कि दोनों अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here