वाराणसी: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 30 जोड़ों ने लिए सात फेरे

वाराणसी में सेवापुरी ब्लाक परिसर मे मंगलवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह में 30 जोड़ों ने शादी के बंधन में बंधे। एक जोड़े का निकाह पढ़ा गया। विवाह विधि विधान के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि सुजीत सिंह डॉक्टर व खंड विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने शादी के जोड़े में बंधे।

जोड़ों को शादी का प्रमाण पत्र के साथ उन्हें उपहार स्वरूप गृहस्थी का सामान दिया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सुजीत सिंह डॉक्टर ने कहा कि सरकार द्वारा यह योजना गरीबों के लड़कियों की शादी के लिए मुख्यमंत्री द्वारा आयोजित किया जाता है।
जिससे गरीब तबके के लोग अपनी पुत्रियों का विवाह आसानी से कर सकें। इस योजना के तहत वर वधु को शासन की तरफ से 35 हजार रुपये का चेक तथा 10 हजार का उपहार दिया जाता है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एडीओ एजी दिनेश प्रताप सिंह, एडीओ समाज कल्याण अभिषेक कुमार सिंह, , इंद्रजीत कुमार सिंह,आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here