मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली पुलिस की रथेड़ी कट के पास बाइक सवार दस हजार के इनामी बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली पैर में लगने पर वह घायल हो गया। उसकी निशानदेही पर मोबाइल टावर से चोरी की गई पांच बैटरी बरामद की गई।
सीओ हिमांशु गौरव ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी गांव करीमपुर की मंढैय्या थाना सरधना जनपद मेरठ निवासी याकूब पुत्र शेर अली उर्फ शेरू है। वह नई मंडी कोतवाली में पंजीकृत चोरी के दो मुकदमों में वांछित चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। उसकी बाइक और तमंचा पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। बताया कि आरोपी के खिलाफ नौ मुकदमे दर्ज हैं। मुकदमा दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया गया।
गुमशुदगी दर्ज कराई
मीरापुर। गांव गढ़ी रसूलपुर निवासी गोविंदा ने थाने में दी तहरीर में बताया कि 12 जून की सुबह से उनकी पत्नी मोहिनी और साले का बेटा (14) करण लापता है। काफी तलाश करने के बाद भी दोनों का कोई सुराग नहीं लग पा रहा है। पुलिस ने तहरीर लेकर गुमशुदगी दर्ज की है।