बुढ़ाना। गन्ने के पूर्ण भुगतान सहित विभिन्न समस्याओं को लेकर भाकियू का भैसाना चीनी मिल के गेट पर धरना 22वें दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर पहुंचे प्रशासनिक और चीनी मिल के अधिकारियों के साथ चली वार्ता विफल रही। मिल अधिकारियों ने अधिक चीनी बेचने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वे नियमानुसार ही चीनी बेचकर किसानों को उनके गन्ने का भुगतान करेंगे।
गन्ना समिति के सचिव बीके राय और तहसीलदार सतीश चंद बघेल कई अधिकारियों के साथ मंगलवार को किसानों के बीच पहुंचे। चीनी मिल के गन्ना प्रबंधक शिवकुमार त्यागी भी पहुंच गए। अधिकारियों की भाकियू पदाधिकारियों के साथ घंटों चली वार्ता विफल रही। गन्ना समिति के सचिव बीके राय ने चीनी मिल के अधिकारियों से कहा कि उन्हें अधिक चीनी बेचने की स्वीकृति दिलवा दी गई है। चीनी मिल के अधिकारी अधिक चीनी बेचकर किसानों के गन्ने का भुगतान करें।
अधिक चीनी बेचने से चीनी मिल के अधिकारियों ने इंकार कर दिया। उन्होेंने कहा कि वे नियमानुसार ही चीनी बेचकर किसानों के गन्ने का भुगतान करेंगे। इस पर भाकियू पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी सभी मांगे पूरी नहीं होगी, उनका धरना जारी रहेगा। इस मौके पर अनुज बालियान, संजीव पंवार, विकास त्यागी, सोहनवीर, प्रवीण, सोबीर, विरेंद्र सिंह, राजबीर सिंह, कृष्णपाल, वीरसिंह, विपिन व धीरसिंह आदि सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।