पुरकाजी। नगर पंचायत की पहली बोर्ड बैठक में विपक्षी सभासदों के विरोध के चलते कोई प्रस्ताव पास नहीं हुआ। सिर्फ कांवड़ यात्रा और बकरीद के लिए सर्वसम्मति से 25 करोड़ व्यवस्था बनाने पर खर्च होंगे। एक सभासद ने सिर्फ पुरकाजी में ही व्यवस्था करने की बात कही। मगर, चेयरमैन जहीर फारूखी ने कहा कि प्रदेश सीमा से गांव फलौदा तक नगर पंचायत की ओर से भव्य व्यवस्था कराई जाएगी।
पहली बोर्ड बैठक में ही विपक्ष के सभासदों ने मुखर विरोध किया। चेयरमैन जहीर फारूखी ने कहा कि सड़क बनवाने और नई लाइट लगवाने का कार्य करना चाहते थे, लेकिन विपक्ष के आठ सभासदों ने दोनों प्रस्तावों का हाथ उठाकर विरोध किया। पक्ष में सिर्फ सात सभासद रह जाने के कारण दोनों प्रस्ताव निरस्त कर दिए गए।
चेयरमैन का दावा है कि विपक्षी आठ सभासद नगर पंचायत कार्यालय में अपने बैठने के लिए अलग कक्ष देने की मांग कर रहे हैं, जिसे खारिज कर दिया गया। बैठक में ईओ सुरजीत कुमार, बाबू समर काजमी मौजूद रहे।
सभासद बोले, बर्बाद नहीं होने देंगे नगर पंचायत का पैसा
पुरकाजी। नगर पंचायत के विपक्षी सभासदों ने चेयरमैन पर बेवजह नगर पंचायत का पैसा बर्बाद करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि कस्बे में नई सड़कें बनाने व नई लाइटें लगाने के प्रस्ताव रखे गए। कस्बे की कई सड़कें अभी दो वर्ष पूर्व ही बनाई गई थी, जो बारिश में टूट गईं हैं। उन सड़कों की मरम्मत करने की जिम्मेदारी सड़क बनाने वाले ठेकेदार की है। उन सड़कों को ठीक ना कराकर नई सड़कें बनाने के नए प्रस्ताव बोर्ड बैठक में रखा गया था। इसके अलावा कस्बे लगाई गई अधिकांश लाइटों के तार मामूली रूप से खराब हैं, उन्हें ठीक ना कराकर नई लाइटें लगाने का प्रस्ताव रखा गया। इसी वजह से दोनों प्रस्तावों का विरोध किया गया। नगर पंचायत का पैसा बर्बाद नहीं होने देंगे। वार्डों में जो विकास कार्य जरूरी होगा, वहीं कराया जाएगा।