मीरापुर। भाकियू तोमर कार्यकर्ताओं ने बुधवार दोपहर बिजलीघर पर धरना दिया। जेई की ओर से समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन मिलने पर धरना समाप्त किया गया।
भाकियू तोमर के जानसठ ब्लॉक अध्यक्ष व मीरापुर नगर पंचायत के चेयरमैन जमील मलिक के नेतृत्व में धरना चार घंटे चला। चेयरमैन ने बार-बार कट लगना और जंगल के लिए मानक के अनुसार पूरी सप्लाई न मिलने सहित कई समस्याएं रखीं।
जेई महिपाल सिंहने इन समस्याओं का जल्द निस्तारण कराने का आश्वासन दिया। इस दौरान जिला अध्यक्ष अखिलेश चौधरी, जिला प्रवक्ता समर सिंह, प्रदेश महासचिव प्रवेज, तहसील अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, सिराजुद्दीन, नाजिल, शहजाद अंसारी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।