बहराइच: नदी में नहाते समय पिता-पुत्र समेत तीन की डूबकर मौत

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में मोतीपुर थाना क्षेत्र निवासी एक युवक अपने बेटे और भतीजे के साथ खेत जा रहा था। इसी दौरान गर्मी के चलते तीनों नदी में नहाने लगे। इस दौरान बेटा गहरे पानी में चला गया, जिसे बचाने के चक्कर में तीनों की डूबकर मौत हो गई। मौत की सूचना गांव पहुंचते ही गांव में मातम पसर गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों का पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 

मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत  बगहा के मजरा सरपंचपुरवा निवासी कमलेश मिश्रा उर्फ कल्लू (41) का खेत सरयू नदी के उस पार है। बुधवार की शाम वो बेटे प्रांजल मिश्रा(16) और भतीजे उत्कर्ष मिश्रा (17) के साथ नदी के पार खेत जा रहा था। बताया जाता है कि इसी दौरान उमस को देखते हुए तीनों नदी में नहाने लगे। इस दौरान कमलेश का बेटा प्रांजल गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। जिसे बचाने के लिए कमलेश और उत्कर्ष भी गहरे पानी में चले गए, जिससे तीनों नदी में डूब गए।

मोतीपुर पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों को बाहर निकलवाया और सीएचसी मोतीपुर पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। एक ही दिन हुई तीन मौतों की सूचना से गांव में मातम पसर गया। परिजन अचेत होकर गिर गए। प्रभारी थानाध्यक्ष मोतीपुर अशोक चतुर्वेदी ने बताया की शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here