पीएम मोदी कुछ देर में पहुंचेंगे वाइट हाउस, बाइडेन से होगी द्वीपक्षीय बातचीत

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ द्विपक्षीय बैठक के लिए पीएम मोदी के आगमन से पहले, भारतीय समुदाय के सदस्य व्हाइट हाउस के लॉन में एकत्र हुए। जब प्रवासी भारतीय पीएम मोदी के स्वागत के लिए व्हाइट हाउस के लॉन में एकत्र हुए तो चारो ओर ‘मोदी, मोदी’ के नारे लगने लगे। प्रवासी भारतीय सदस्य व्हाइट हाउस में पीएम मोदी के आगमन का इंतजार कर रहे हैं। नेशनल यूएस-इंडिया चैंबर ऑफ कॉमर्स की सीईओ और पूर्व सलाहकार पूर्णिमा वोरिया कहती हैं कि क्या अविश्वसनीय क्षण है! हमें अपने प्रधान मंत्री पर गर्व है। इससे पहले कभी भी इतने सारे लोगों को व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में आने की अनुमति नहीं दी गई थी। 

पीएम मोदी के आगमन के लिए व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में एक महिला ने कहा कि मैंने कई देशों के राष्ट्रपतियों को अमेरिका का दौरा करते देखा है, लेकिन उनके स्वागत के लिए इतनी बड़ी भीड़ यहां जमा होते कभी नहीं देखी। यहां इस भीड़ का मतलब है कि वह (पीएम मोदी) अच्छा कर रहे हैं। व्हाइट हाउस के साउथ लॉन से महिला अलका शाह ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दुनिया के किसी भी कौने से जाऊंगी। केवल वही ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें दुनिया में सभी जानते हैं। यहां तक की हम छोटे बच्चों से कभी बात करते हैं तो वे भी उनके बारे में जानते हैं। वे दुनिया के अन्य नेताओं के लिए प्रेरणास्रोत बन सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here