मुजफ्फरनगर: अपर निदेशक ने किया जिला चिकित्सालय का निरीक्षण

मुजफ्फरनगर। सहारनपुर मंडल की अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा डॉ. ज्योत्सना वत्स ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, ब्लड बैंक और एनआरसी में व्यवस्थाओं को परखा।

बृहस्पतिवार को पहुंची अपर निदेशक डॉ. ज्योत्सना वत्स ने पोषण पुनर्वास केंद्र, क्रीड़ा कक्ष सहित रेडियोलॉजी विभाग का निरीक्षण किया। चिकित्सकों से जानकारी ली और मरीजों से बातचीत कर उनका हाल जाना। वार्डों की साफ-सफाई व्यवस्था को भी परखा। अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति भी चेक की। एनआरसी में भर्ती बच्चों का समुचित उपचार के बारे में भी जानकारी ली।

उन्होंने रेडियोलॉजी विभाग में निरीक्षण के दौरान रजिस्टर को भी चेक किया। दोपहर 12:40 बजे तक 80 मरीजों के एक्स-रे और 18 के अल्ट्रासाउंड किए जा चुके थे। उन्होंने कुछ खामियों को लेकर सीएमएम को सुधार के लिए निर्देशित किया। साथ ही और भी बेहतर व्यवस्था किए जाने का निर्देश दिया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश कुमार, फार्मासिस्ट हारुण, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. संजीव कुमार लांबा, अखिलेश त्यागी मौजूद रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here