मुजफ्फरनगर। सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने कांवड़ सेवा शिविर संचालकों के साथ बैठक की। शासन और प्रशासन की प्राथमिकताओं के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि शिविरों में इस बार प्लास्टिक का प्रयोग नहीं होगा। शिविर संचालकों को बिजली का अस्थायी कनेक्शन लेना होगा।
कलक्ट्रेट सभा कक्ष में सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि शिविर संचालकों को बिजली का अस्थायी कनेक्शन लेना होगा। सभी कांवड़ शिविर पॉलिथीन व प्लास्टिक मुक्त होंगे। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के पदाधिकारियों ने कांवड़ शिविर संचालकों की समस्या से अवगत कराया।
प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल, नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी, आनंद प्रकाश गोयल, होती लाल शर्मा, संजय मिश्रा, सतपाल मान, शलभ गुप्ता, संजीव गोयल, तरुण मित्तल, शरद, अजय सिंघल, जनार्दन स्वरूप, विजेंद्र गोयल आदि मौजूद रहे।