चुनावी साल में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश की महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है. अब वोल्वो समेत सभी कैटेगरी की रोडवेज बसों में महिलाओं-बालिकाओं का किराया आधा ही लगेगा. अभी तक महिलाओं-बालिकाओं को केवल साधारण श्रेणी की बसों में यात्रा करने पर किराए में 50 प्रतिशत की छूट दी जा रही थी.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ने बजट 2023-24 में महिलाओं को रोडवेज की साधारण बसों में यात्रा करने पर किराए में दी जा रही छूट को 30 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करने की घोषणा की थी. यह घोषणा 1 अप्रैल 2023 से लागू भी हो चुकी थी. इसके बाद 25 मई को गहलोत ने इस छूट को रोडवेज की सभी श्रेणी की बसों में लागू करने की घोषणा की थी जिसके संबंध में अब यह स्वीकृति जारी की गई है.
चुनावी साल में महिला मतदाताओं पर है खास फोकस
गहलोत सरकार आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए महिला वोटर्स पर खास फोकस कर रही है. इसलिए साधारण श्रेणी की बसों में किराए में मिल रही छूट को बढ़ाकर सभी श्रेणी की बसों में कर दिया गया है. इसके अलावा सीएम गहलोत ने रक्षाबंधन पर महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन देने की भी घोषणा की थी. हालांकि अब चर्चा है कि स्मार्टफोन की जगह सरकार उसकी कीमत के बराबर सीधा पेमेंट देने की तैयारी कर रही है. इन घोषणाओं को चुनाव के नजरिए से काफी अहम माना जा रहा है.