गाज़ीपुर: मुख्तार अंसारी के गुर्गे विक्की की डेढ़ करोड़ की संपत्ति कुर्क

माफिया मुख्तार अंसारी के सहयोगियों की लगातार मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उसके गुर्गे और आईएस- 191 के सक्रिय सदस्य जाकीर हुसैन उर्फ विक्की की सदर कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफाबाद में स्थित डेढ़ करोड़ की संपत्ति को पुलिस-प्रशासन ने रविवार को कुर्क कर लिया। गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।

बीते 11 जून को जंगीपुर के थानाध्यक्ष ने पुलिस अधीक्षक को रिपोर्ट भेजी थी। जिसके मुताबिक आईएस-191 गैंग के सरगना मुख्तार अंसारी का सहयोगी सदस्य व मुस्तफाबाद निवासी जाकिर हुसैन उर्फ विक्की एक गिरोह बनाकर लोक व्यवस्था को अस्त-व्यस्त करने व अपने और अपने गैंग के सदस्यों के लिए आर्थिक और भौतिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से आपराधिक कार्य और समाज विरोधी क्रिया कलाप के द्वारा बेनामी अचल संपत्ति बनाई हैं।

थानाध्यक्ष की इस रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने संस्तुति दी। इसके बाद जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत कुर्की का आदेश दिया। इस क्रम में तहसीलदार सदर लालजी विश्वकर्मा और सीओ सिटी गौरव सिंह के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने मुनादी कराकर डेढ़ करोड़ कीमत की भूमि भवन को कुर्क किया।

वर्तमान समय में जिला कारागार में हैं बंद
माफिया मुख्तार अंसारी का गुर्गा विक्की उर्फ जाकिर हुसैन वर्तमान समय में जिला कारागार में बंद हैं। इसके खिलाफ नंदगंज और शहर कोतवाली में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज हैं। शहर कोतवाली में इसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट तहत मुकदमा दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here