मुज़फ्फरनगर: जमीन के लिए दो पक्षों में हुआ विवाद

पुरकाजी। गांव कल्लनपुर में जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। एक पक्ष की ओर से फायरिंग करने का भी आरोप है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव कल्लनपुर में उत्तराखंड के गांव बुड़पुर निवासी उदयवीर की करीब साढ़े तीन बीघा जमीन थी। जिसे उदयवीर ने हाल ही में गांव बुड़पुर के ही धनबीर को बेच दी थी। इसे लेकर उदयवीर के भतीजे मोहित ने एतराज जताया था। मंगलवार को मोहित इस जमीन पर ट्रैक्टर चलाने लगा। यह देखकर धनवीर पक्ष ने विरोध जताया। इसे लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। आरोप है कि इस दौरान एक पक्ष की ओर से फायरिंग भी की गई। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आस-पास के लोगों से जानकारी जुटाई और कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने बताया कि फायरिंग किए जाने की बात संदिग्ध है। अभी मामले की जांच की जा रही है। संवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here