ममता सरकार के मंत्री का दावा, भाजपा चुनाव हारी तो करा सकती है सीएम की हत्या

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के करीब आते ही वहां की सियासत का पारा चढ़ने लगा है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हुए हमले को लेकर पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार सवालों के घेरे में हैं। इस बीच ममता सरकार के मंत्री
सुब्रत मुखर्जी ने आरोप लगाया है कि यदि भाजपा राज्य में सरकार बनाने में विफल रही तो वह गुप्त तौर पर लोगों को भेजकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की हत्या की साजिश रच सकती है।

वहीं, मंत्री के इन आरोपों के बाद वहां की सियासत गर्मा गई है। बता दें कि, पश्चिम बंगाल के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने राज्य में एक रैली को संबोधित करते कहा, अगर ममता बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़कर भाजपा को जीत नहीं मिलती है तो वे लोगों को गुप्त रूप से भेजकर उनकी हत्या करा सकते हैं।

मुखर्जी का यह बयान उस समय आया है, जब गुरुवार को पश्चिम बंगाल पहुंचे भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर पथराव किया गया।  आरोप लगाया गया कि टीएमसी कार्यकर्ताओं ने राज्य के दक्षिण 24 परगना जिले के डायमंड हार्बर क्षेत्र के सिरकोल में भाजपा अध्यक्ष के काफिले को निशाना बनाया। नड्डा यहां रैली करने के लिए पहुंचे थे। इस हमले में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय घायल भी हुए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here