बदायूं: गंगा एक्सप्रेस-वे के किनारे बने गड्ढे में डूबा बालक

मेरठ से प्रयागराज तक बन रहे गंगा एक्सप्रेस-वे के गड्ढे में डूबकर एक और बालक की मौत हो गई। यह हादसा इस्लामनगर थाना क्षेत्र के गांव नसरौल में हुआ। गांव के नजदीक से गंगा एक्सप्रेस-वे होकर जा रहा है। वहीं नजदीक से मिट्टी उठाकर एक्सप्रेस-वे पर डाली गई है। इससे एक्सप्रेस-वे के किनारे पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। पिछले तीन-चार दिन से हो रही बरसात से इन गड्ढों में पानी भर गया है।

सात वर्षीय रूपेश पुत्र बुधसेन मंगलवार शाम अपने कई साथियों के साथ निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस-वे के नजदीक खेतों में खेलने गया था। ग्रामीणों का कहना है कि यहां के लोगों की करीब 12 सौ बीघा जमीन गंगा एक्सप्रेस-वे में गई है। गंगा एक्सप्रेस-वे भी गांव के नजदीक से होकर जा रहा है। उस पर नजदीकी खेतों से मिट्टी उठाकर डाली गई है।

इससे जहां से मिट्टी उठाई गई है, वहां बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। तीन-चार दिन पहले बरसात होने से इन गड्ढों में पानी भर गया था। सात वर्षीय रूपेश और उसके साथ नहाने के लिए उस गड्ढे में घुस गए लेकिन किसी तरह रूपेश का पैर उसमें फिसल गया, जिससे वह ज्यादा गहराई में चला गया। यह देखकर अन्य बच्चों ने शोर मचा दिया। इससे गांव के तमाम लोग आ गए। उन्होंने किसी तरह बालक को गड्ढे से निकाला लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना पर इस्लामनगर थाना पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने बुधवार सुबह बालक के शव का पोस्टमार्टम करा दिया। बालक की मौत से उसके परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here