करौली: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हमले का विरोध

करौली में भीम आर्मी भारत एकता मिशन पार्टी के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद को जेड श्रेणी की सुरक्षा देने और हमले के आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।

भीम आर्मी भारत एकता मिशन पार्टी के संयोजक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि 28 जून को सहारनपुर के देवबंद में आजाद समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष और भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद पर अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया गया।

उन्होंने बताया इस मामले में अध्यक्ष द्वारा सहारनपुर डीजीपी, एएसपी, पुलिस और यूपी के सीएम योगी से पूर्व में पत्र भेजकर सुरक्षा की मांग की गई थी, लेकिन अभी तक कोई भी सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई। ज्ञापन में बताया कि हमला होने के बाद भी प्रशासन ने ढुलमुल रवैया अपना रखा है, जिसके कारण यूपी अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद बहुजन समाज के लोकप्रिय नेता हैं, जिसके कारण लाखों लोगों की आस्था और विश्वास के साथ ठेस पहुंची है।

भीम आर्मी भारत एकता मिशन पार्टी संयोजक संयोजक सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंप कर घटना के दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने, आरोपियों के विरुद्ध रासुका में कार्रवाई की मांग की है। चंद्रशेखर आजाद को गृह मंत्रालय से स्पेशल जेड सुरक्षा उपलब्ध कराने और मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर जल्द से जल्द दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here