पाकिस्तान के स्टार स्नूकर प्लेयर माजिद अली ने किया सुसाइड

पाकिस्तान के स्टार स्नूकर प्लेयर और एशियन अंडर-21 के रजत पदक विजेता माजिद अली ने गुरुवार को पंजाब में फैसलाबाद के पास अपने गृहनगर समुंदरी में आत्महत्या कर ली। वह 28 वर्ष के थे। पुलिस के मुताबिक, माजिद कथित तौर पर खेलने के दिनों से ही डिप्रेशन (तनाव) से जूझ रहे थे। पुलिस के मुताबिक, माजिद ने लकड़ी काटने वाली मशीन से अपनी जान ले ली। उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है और नेशनल सर्किट में टॉप स्नूकर प्लेयर थे।

पाकिस्तान में एक महीने के अंदर यह दूसरे स्नूकर प्लेयर की मौत है। पिछले महीने पाकिस्तान के स्नूकर चैंपियन मोहम्मद बिलाल की कार्डियेक अरेस्ट की वजह से मौत हो गई थी। माजिद के भाई उमर ने कहा था कि माजिद किशोरावस्था से ही डिप्रेशन से पीड़ित थे और हाल ही में उन्हें एक और बुरी घटना का सामना करना पड़ा था।

പാകിസ്താന് സ്നൂക്കര് താരം മജീദ് അലി ആത്മഹത്യ ചെയ്തു, Top Pakistani  Snooker Player Majid Ali, 28, Dies By Suicideउमर ने कहा, “यह हमारे लिए डरावनी घटना है क्योंकि हमने कभी नहीं सोचा था कि वह अपनी जान ले लेगा।” पाकिस्तान बिलियर्ड्स और स्नूकर के अध्यक्ष आलमगीर शेख ने कहा कि माजिद की मौत से पूरा स्नूकर जगह दुखी है। उन्होंने कहा, “माजिद में बहुत प्रतिभा थी और वह युवा थे और हमें उनसे पाकिस्तान का नाम रोशन करने की बहुत उम्मीद थी।”शेख ने कहा कि माजिद को कोई वित्तीय समस्या नहीं थी। मोहम्मद यूसुफ और मोहम्मद आसिफ जैसे सितारों ने पाकिस्तान को विश्व और एशियाई चैम्पियनशिप खिताब जीतने में मदद की, जिससे स्नूकर इस देश में एक हाई-प्रोफाइल खेल बन गया है। इस प्रोफेशनल सर्किट से कुछ खिलाड़ी तो ग्रेजुएशन भी कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here