यूपी: पति की हरकत से शर्मसार हुई एआईएमआईएम की पार्षद शमीमा बेगम, वीडियो वायरल

मेरठ में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी के वार्ड 76 के पार्षद पति हसन अब्बासी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पार्षद पति शराब के नशे मे धुत होकर पड़े हुए है। बताया गया कि यह वीडियो 30 जून यानि ईद से अगले दिन का है।

बताया गया कि वार्ड 76 से शमीमा बेगम पार्षद हैं और ये उनके पति हसन अब्बासी हैं। इस मामले में एआईएमआईएम के महानगर अध्यक्ष इमरान अंसारी ने बताया कि वार्ड 76 से शमीमा बेगम ही पार्षद हैं। उन्होंने कहा कि हम उसके पति को नहीं जानते हैं। हमारे पास शमीमा के देवर अली उन्हें चुनाव लड़ाने को लाए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here