सीकर जिले के नीमकाथाना उपखंड क्षेत्र के बालेश्वर के पास घाटी के घुमाव में ऑल्टो गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
जानकारी के अनुसार कार सवार नागल चौधरी से पीलिया रोग के इलाज के लिए बालेश्वर धाम के गांव घुसलि की ढाणी में खीर खाकर आ रहे थे। तभी अचानक बालेश्वर नीमकाथाना सड़क मार्ग पर स्थित घाटी में गाड़ी अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। हादसे में दिलीप गंभीर रूप से घायल हो गया।
वहीं, उसके साथ लोकेश, योगेश को मामूली चोटें आई हैं। घटनास्थल से गुजर रहे भाजपा नेता विष्णु चेतानी ने बताया कि गाड़ी खाई में गिरी हुई थी, जिसमें घायल गाड़ी के अंदर ही फंसे हुए थे। घटनास्थल पर लोगों भी भीड़ जमा हो गई। घायलों को कड़ी मशक्कत से गाड़ी से बाहर निकाला गया और 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने घायलों को नीमकाथाना कपिल जिला अस्पताल में लेकर आई, जहां घायलों का प्राथमिक उपचार जारी है।
घटना को लेकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। गाड़ी खाई में गिरने के बाद गाड़ी के चारों टायर ऊपर हो गए। करीब पांच मिनट तक घायल गाड़ी के अंदर फंसे रहे, जिनको लोगों ने कड़ी मशक्कत से बाहर निकाला गया।