मुजफ्फरनगर: मीरापुर-बिजनौर मार्ग पर भारी वाहनों का संचालन बंद

मुजफ्फरनगर। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर मीरापुर से बिजनौर मार्ग पर भारी वाहनों का संचालन मंगलवार आधी रात से रोक दिया गया है। अब इस मार्ग पर 18 जुलाई तक केवल हल्के वाहन ही चलेंगे। पड़ोसी जनपदों ने सभी भारी वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया हैं।

कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी हैं। पुलिस और प्रशासन भी कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए अलर्ट मोड़ पर हैं। हादसे न हो और यातायात भी सही व्यवस्था के तहत चलता रहे, इसके लिए पुलिस अधिकारियों ने रूट प्लान तैयार किया है। पूरे जिले के यातायात के मद्देनजर एक एडवाइजरी भी पुलिस अधिकारियों ने जारी की हुई है। अधिकारियों ने ट्रांसपोर्ट संचालकों को यातायात व्यवस्था के बारे में अवगत कराते हुए उनसे सहयोग की अपील की थी।

रूट डायवर्जन तक चलेंगी यात्री बस

पुलिस अधिकारियों ने कांवड़ यात्रा काे ध्यान में रखते हुए जनपद में मीरापुर के मोंटी तिराहे से बिजनौर मार्ग पर जाने वाले सभी भारी वाहनों को मंगलवार की आधी रात से रोक दिया हैं। सभी प्रकार के भारी वाहन ट्रक, ट्राला, लोडेड ट्रैक्टर ट्राली आदि वाहन अब इस मार्ग पर 18 जुलाई के बाद ही चल पाएंगे। यात्रियों को लाने और ले जाने वाली रोडवेज या प्राइवेट बस भी रूट डायवर्जन तक ही इस मार्ग पर चल सकेंगी। इसके बाद वैकल्पिक मार्ग से इन वाहनों को चलना होगा।

इन्होंने कहा-

मंगलवार की रात से बिजनौर मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन बंद कर दिया हैं। कांवड़ यात्रा के बाद ही इस मार्ग पर भारी वाहनों चल सकेंगे। – सत्य नारायण प्रजापत, एसपी सिटी, नोडल अधिकारी कांवड़।

– बिजनौर में भारी वाहनों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया हैं। उत्तराखंड व मुरादाबाद के अधिकारियों से वार्ता हो चुकी हैं। अब भारी वाहन मुरादाबाद-संभल मार्ग से मेरठ, दिल्ली के लिए चल पाएंगे। – डाॅ. प्रवीण रंजन सिंह, एसपी सिटी बिजनौर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here