अन्ना हजारे ने केंद्रीय कृषि मंत्री को लिखा पत्र, बोले- किसानों का मसला नहीं सुलझा तो करेंगे अनशन

कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसानों के आंदोलन का आज 19वां दिन है. रविवार को जहां चिल्ला बॉर्डर से किसान हटे वहीं राजस्थान के किसानों ने जयसिंहपुर-खेड़ा बॉर्डर पर डेरा डाल दिया. आज कानूनों के खिलाफ किसान भूख हड़ताल कर रहे हैं.

केंद्र सरकार के खिलाफ भूख हड़ताल करेंगे- अन्ना हजारे

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने केंद्रीय कृषि मंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि अगर किसानों के मुद्दों को हल नहीं किया गया, तो वे केंद्र सरकार के खिलाफ भूख हड़ताल करेंगे.

सिर मुंडवा कर प्रदर्शन

दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर: ओडिशा से कृषि कानूनों का विरोध करने आए किसान सिंघु बॉर्डर पहुंचे. कानूनों का विरोध करने के लिए एक प्रदर्शनकारी ने अपना सिर मुंडवाया.

हमारा रास्ता रोका, तो थानों में बांध देंगे पशु- टिकैत

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हमारा आज का आंदोलन सफल और शांतिपूर्ण तरीके से हुआ. हम बातचीत से इसका समाधान चाहते हैं. यहां से किसान वापस नहीं जाएगा, अगर पुलिस प्रशासन ने हमारी ट्रॉलियों को रोका तो ऊपर का रास्ता जाम करेंगे और हमें कुछ कहा तो गांवों में, थानों में पशु बाधेंगे. उन्होंने कहा कि अभी सरकार की तरफ से कोई प्रस्ताव नहीं आया है. प्रस्ताव आएगा तो जगह और टाइम, प्रशासन और सरकार द्वारा बताया जाएगा. हम दिल्ली के चारों ओर बैठ गए हैं सरकार का इंतजार कर रहे हैं.

सरकार की नीतियों के कारण हमें करना पड़ा उपवास

सरकार को हमारा संदेश यह है कि उसकी नीतियों के कारण ‘अन्नदाता’ को आज उपवास करना पड़ा. सरकार को तीन कृषि कानूनों को निरस्त करना चाहिए: मंजीत सिंह, बीकेयू के प्रदेश अध्यक्ष, दोआबा

कृषि मंत्री से मिले सांसद और विधायक

दिल्ली: हरियाणा के सांसद और विधायक कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से कृषि भवन में मिले.

टिकरी बॉर्डर पर किसानों का अनशन खत्म

सूत्रों के हवाले से पता चला है कि टिकरी बॉर्डर पर मौजूद किसान नेताओं ने अपना अनशन खत्म किया. आज सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक था अनशन.

राहुल जी किसानी को कितना समझते हैं?- संबित पात्रा

राहुल जी किसानों को भ्रमित करने के लिए बार-बार ट्वीट कर रहे हैं. राहुल जी कितना समझते हैं किसानी को! हां, माना उनके जीजा जी किसान हैं. आपको अंदर की बात बताता हूं कि रबी और खरीफ को वे BJP कार्यकर्ता समझते हैं. उन्हें तो यह पता भी नहीं कि यह फसलों का नाम है: संबित पात्रा

आप पार्टी पर संबित पात्रा का हमला

आप तो वही अरविंद केजरीवाल जी और आम आदमी पार्टी हैं, न जिसने जब पंजाब में चुनाव हुआ था, तो अपने मेनिफिस्टो में घोषणा की थी कि अगर पंजाब में हम सत्ता में आ जाएंगे तो बिचौलियों को हटा देंगे और APMC के जो कानून हैं उनमें सुधार करेंगे और आज आप भूख हड़ताल पर बैठ गए: संबित पात्रा, BJP

सत्ता पक्ष के लोग ही बिगाड़ सकते हैं माहौल- टिकैत

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि अगर पुलिस किसानों को परेशान करेगी, तो हाईवे पूरी तरह बंद कर देंगे और संबंधित पुलिस थानों में पशु लाकर बांध देंगे. उन्होंने कहा कि सत्ता के लोग ही हमारे बीच आकर माहौल खराब करने की कोशिश कर सकते हैं, जितनी देर हमारे ट्रैक्टर रोके जाएंगे, उतनी देर नेशनल हाईवे रोके जाएंगे.

अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस:

– आज देश संकट में है, क्योंकि किसान संकट में हैं. किसी भी देश की नींव किसान और जवान होते हैं, जब किसान संकट में हों, तो वो कैसे खुश रह सकता है?

– आज किसान के साथ पूरा देश खड़ा है, जिसकी मुझे खुशी है. फौजी जवान, बॉलीवुड, वकील, डॉक्टर, देश भर से लोग किसान के साथ उपवास रख रहे हैं.

– आप पार्टी शुरू से किसानों के साथ खड़ी है. आज देश मे आप कार्यकर्ताओं ने चाहे अपने घर से या पार्टी दफ्तर से उपवास रख कर किसानों का समर्थन किया.

– जब किसान आंसू गैस, वाटर केनन, लाठी झेलते हुए दिल्ली पहुंचे, तो केंद्र सरकार ने प्लान बनाया की इन्हें स्टेडियम में जेल में डाल देंगे, वो फ़ाइल हमारे पास आ गयी किस्मत से, हम भी आंदोलनकारी रह चुके हैं. हम भी उन स्टेडियम में रह चुके हैं. हम केंद्र सरकार के प्रेशर में नहीं आए. किसानों के साथ चट्टान की तरह खड़े रहे.

– जो भी हमारे कार्यकर्ता बॉर्डर पर किसान आंदोलन में गए सेवादार बनकर. मैंने बोला था कोई झंडा या पार्टी, बैनर, टोपी लगाकर नहीं जाए, बस सेवादार बनकर जाए, जैसा मैंने उन्हें कहा था.

– यह एक पवित्र आंदोलन है. अहिंसा पूर्वक आंदोलन कर रहे हैं. पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी, लाठी मारी, किसी ने उफ्फ नहीं किया. उन्हें आतंकवादी देशद्रोही, टुकड़े-टुकड़े, चीन समर्थक बोला गया, इनके ही भाई और बेटे चीन और तमाम बॉर्डर पर देश की रक्षा कर रहे हैं.

– जो इन्हें देशद्रोही और चीन समर्थक कह रहे हैं, वो अपने बच्चों को चीन बॉर्डर भेज कर देखो पता चल जाएगा.

– बॉर्डर पर बैठा जवान जब सुनता है कि मेरे भाई और पिता को आतंकवादी बोला जा रहा है, सोचिये उनके दिल पर क्या बीतती होगी?

– अब यह खत्म हो जाएगा, इस कानून से कोई भी कितना भी जमाखोरी कर सकता है, समझिए इस कानून से कितनी महंगाई हो जाएगी.

– कानून में लिखा है कि जब तक दाल या प्याज के रेट दुगुने नहीं हो जाएंगे, तब तक सरकार रेड नहीं मार सकती. आप सभी को बच्चे पालने भारी हो जाएंगे.

– आम आदमी पार्टी का कहना है तीनों कानून खारिज हों, MSP लागू की जाए.

कृषि मंत्री को AKICC ने सौंपा ज्ञापन

अखिल भारतीय किसान समन्वय समिति (AIKCC) से जुड़े उत्तर प्रदेश, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, बिहार और हरियाणा, जैसे विभिन्न राज्यों के 10 संगठनों की तरफ से तीन कृषि कानूनों का समर्थन करने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया है.

किसानों के साथ अगली मुलाकात जरूर होगी

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि सरकार किसान नेताओं के साथ बातचीत की अगली तारीख तय करने में लगी है. मुलाकात जरूर होगी.

“भारत के सभी किसान नेताओं की CBI जांच होनी चाहिए”

चिल्ला बॉर्डर से किसान नेता भानु प्रताप सिंह ने कहा, “भारत के सभी किसान नेताओं की CBI जांच होनी चाहिए. चाहे वो पंजाब के हों या हरियाणा के, चाहे वो राकेश टिकैत हो या मैं. इनके सारे प्रतिष्ठानों पर ताले पड़ जाने चाहिए कल से. तभी सरकारें किसानों की मांगें पूरी कर पाएंगी.”

सातवें दौर के बातचीत के लिए सरकार ने प्रस्ताव भेजा

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा, “आज ऑल इंडिया किसान समन्वय समिति के किसान आए थे. हमारे कृषि बिल का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने नेक काम किया है.” उन्होंने कहा, “सातवें दौर के बातचीत के लिए सरकार ने प्रस्ताव भेजा है. हमारी इच्छा है कि किसान कानून की हर धारा पर चर्चा करें.”

जल्द होगी अगले दौर की चर्चा

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि कृषि मंत्री और गृह मंत्री इस मुद्दे पर लगातार चर्चा कर रहे हैं. अगले दौर की चर्चा जल्द ही होगी. मुझे उम्मीद है कि पहले बातचीत के लिए आई 40 यूनियनें भी अगले दौर की वार्ता में शामिल होंगी और एक निष्कर्ष पर आएंगी.

पंजाब और हरियाणा में जिला मु्ख्यालयों का घेराव

नए केंद्रीय कानूनों के खिलाफ उनकी यूनियनों द्वारा राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन के आह्वान के बाद पंजाब और हरियाणा में किसानों ने जिला आयुक्तों के कार्यालयों के बाहर नारे लगाए और विरोध मार्च निकाले.

“सरकार के MSP से हम बर्बाद हो गए”

चिल्ला बॉर्डर पर किसान नेता भानु प्रताप सिंह ने कहा, “MSP जिसके लिए लड़ाई चल रही है, वो तो हम बनाएंगे, किसान आयोग बनाएगा. सरकार जो MSP बनाती रही है 72 सालों से उससे तो हम बर्बाद हो गए. उससे हमें लाभ और लागत मूल्य नहीं मिल रहा है.”

नए कृषि कानूनों से किसानों की जिंदगी में आया भूचाल

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, “आज किसानों के समर्थन में पूरा देश है, देश का किसान इन तीन काले कानूनों से डरा हुआ है, क्योंकि इनके लागू होने के बाद उसकी जिंदगी में भूचाल आ गया है. जब किसान सड़कों पर विरोध में हैं, तो ये उसे देश की सुरक्षा के लिए खतरा, नक्सली बोल रहे हैं.”

यूपी के ADG ने बताया – गड़बड़ी करने की कोशिश में आपराधिक तत्व

यूपी के ADG लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि कुछ ऐसे आपराधिक तत्व हैं जो किसान आंदोलन की आड़ में कुछ गड़बड़ी फैलाना चाहते हैं. ऐसे लोगों पर प्रशासन स्थानीय स्तर पर कार्रवाई कर रहा है. हर जगह निगरानी रखी जा रही है ,आज भी किसान नेताओ से स्थानीय प्रशासन ने बातचीत की है. अब तक यूपी में कोई भी अप्रिय घटना नहीं घटी है. हालांकि कुछ लोग गलत बयानी कर किसानों को उकसाने का काम कर रहे है.

गोपाल राय बोले – जारी रहेगा किसानों को समर्थन

दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय बोले – आम आदमी पार्टी पहले दिन से किसानों के आंदोलन के समर्थन में है. हमने दिल्ली में स्टेडियम को जेल बनने से रोका, किसानों की सेवा कर रहे हैं. मुख्यमंत्री को हाउस अरेस्ट किया गया लेकिन हमारी लड़ाई और समर्थन जारी रहेगा.

किसानों के पिज्जा खाने पर तंज, दिलजीत दोसांझ का पलटवार

किसान आंदोलन की एक तस्वीर सामने आई थी कि प्रदर्शन के दौरान लंगर में पिज्जा खिलाया जा रहा था. इसपर तंज कस रहे लोगों को जवाब देते हुए दिलजीत ने लिखा कि जब किसान जहर खाता है तो किसी को फर्क नहीं पड़ता और किसान का पिज्जा खाना खबर है.

आज गाजीपुर और कल सिंघु पर किसानों की मीटिंग

आज भूख हड़ताल खत्म होने के बाद किसानों का अगला कदम क्या होगा इसके लिए गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आज शाम 5 बजे मीटिंग करेंगे. इसके बाद कल सुबह 11 बजे सिंघु बॉर्डर पर मीटिंग होगी. यह जानकारी सीनियर किसान नेता जसवीर सिंह ने दी.

आम आदमी पार्टी के नेताओं की भूख हड़ताल की तस्वीरें

AAP पार्टी के मंत्री और विधायक किसानों के समर्थन में आज सामूहिक भूख हड़ताल कर रहे हैं. यहां डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय और आतिशी मर्लीन मौजूद हैं. सीएम केजरीवाल ने भी आज उपवास रखा है.

10 किसान संगठनों का कृषि बिलों को समर्थन, कृषि मंत्री से मिले

असली किसान नेता निकालेंगे रास्ता :

तोमरकेंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने विपक्ष पर किसानों की समस्या के समाधान के रास्ते में रोड़े अटकाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियां किसानों को निर्णय तक नहीं पहुंचने देना चाहती हैं, लेकिन असली किसान नेता जरूर समाधान का रास्ता निकालेंगे. हालांकि नए कृषि कानूनों के मसले पर तोमर सरकार और किसानों के बीच सहमति बनने और किसान आंदोलन जल्द समाप्त होने के प्रति आश्वस्त हैं. उनका कहना है कि असली किसान नेता ही आगे आकर समाधान का रास्ता निकालेंगे.

कृषि कानून के फायदे समझाने को सरकार ने तैयार किया प्रजेंटेशन

किसानों को कृषि कानून के फायदे समझाने के लिए सरकार ने पावर पाइंट प्रजेंटेशन तैयार किया है, जिसे देश के किसानों तक पहुंचाने का लक्ष्य है.

फिर से खोला गया दिल्ली से यूपी जाने वाला रास्ता

दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर कृषि कानूनों के विरोध में धरने पर बैठे किसानों ने दिल्ली मेरठ नेशनल हाई-वे 24 की दिल्ली से यूपी जाने वाली दूसरी साइड को भी जाम किया. यूपी से दिल्ली आने वाली सड़क पहले से ही बंद की हुई थी. हालांकि बुजुर्ग किसानों के समाझाने के बाद युवा किसानों ने नेशनल हाई-वे 24 की दिल्ली से यूपी जाने वाला रास्ता खोल दिया है.

नितिन गडकरी से मिलेंगे दुष्यंत चौटाला

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला आज केन्द्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मिलेंगे. यह मुलाकात नितिन गडकरी के आवास पर होगी.

अमित शाह ने कहा था MSP पर नहीं खरीद सकते 23 फसलें: किसान नेता

भारतीय किसान यूनियन (हरियाणा) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चंदौनी ने कहा कि सरकार और बीजेपी यह कहकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं कि वे MSP पर फसल खरीदना जारी रखेंगे. अमित शाह ने 8 दिसंबर की मीटिंग में कहा ता कि केंद्र 23 फसलों को MSP पर नहीं खरीद सकता क्योंकि इसपर 17 लाख करोड़ खर्च होते हैं. गुरनाम सिंह ने आगे कहा कि केंद्र उतनी ही फसल खरीदती रहेगी, जितनी अभी खरीद रही है. MSP पर खरीद से उनका मतलब यह है. लेकिन हमारे लिए यह ठीक नहीं है. साथ ही साथ केंद्र सभी राज्यों से MSP पर फसल खरीद भी नहीं रही है.

गाजीपुर बॉर्डर अब दोनों तरफ से बंद दिल्ली

गाजीपुर बॉर्डर को किसानों ने दूसरी तरफ से भी बंद कर दिया है. मतलब पहले दिल्ली आने वाला ही रास्ता बंद था लेकिन अब दिल्ली से बाहर यूपी की तरफ जाने वाला रास्ता भी बंद कर दिया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के कुछ किसान संगठनों से केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ग्यारह बजे मुलाकात करेंगे.

4 बजे पार्टी ऑफिस जाएंगे सीएम केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल 4:00 बजे पार्टी ऑफिस जाएंगे. वहां वह बाकी कार्यकर्ताओं के साथ उपवास तोड़ेंगे. बता दें कि किसानों का समर्थन करते हुए सीएम केजरीवाल ने भी उपवास रखा था.

दिल्ली-जयपुर हाईवे ब्लॉक

किसान आंदोलन की वजह से दिल्ली जानेवाली लेन पर यातायात ठप है, वहीं दिल्ली से जयपुर जानेवाली लाइन पर अभी ट्रैफिक चल रहा है. राजस्थान में किसान शहाजहांपुर (जयसिंहपुर-खेड़ा बॉर्डर के पास) बैठे हैं. किसान यहां कल दोपहर से बैठे हुए हैं.

यूपी में समाजवादी पार्टी के नेताओं को किया गया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में किसान बिल का विरोध कर रहे समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर सख्ती की जा रही है. जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करने जा रहे सपा नेताओं को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने लखनऊ से मिले निर्देश के बाद ये एक्शन लिया है. विधायक अनिल दोहरे सहित कई सपा नेताओं को सुबह अरेस्ट किया गया. गिरफ्तार सपा नेताओं ने कहा कि यह सरकार लोकतंत्र को कुचलने वाली है. बता दें कि आज अखिलेश यादव के कहने के बाद जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन होना है.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने की उपवास की अपील

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उपवास पवित्र होता है. आप जहां हैं, वहीं हमारे किसान भाइयों के लिए उपवास कीजिए. प्रभु से उनके संघर्ष की सफलता की प्रार्थना कीजिए. अंत में किसानों की अवश्य जीत होगी.

राजनाथ सिंह के घर चल रही पंजाब बीजेपी नेताओं की मीटिंग

किसानों के मुद्दे पर राजनाथ सिंह के यहां पंजाब बीजेपी के नेताओं की बैठक हो रही है. इसमें केन्द्रीय राज्यमंत्री सोम प्रकाश भी शामिल हैं.

यूपी में किसानों का प्रदर्शन

आज लखनऊ और बाराबंकी के किसान भी प्रदर्शन कर रहे हैं. यहां भारतीय किसान यूनियन के लोगों ने पैदल मार्च निकाला. इसमें 50 से ज्यादा लोग शामिल थे, जिसमें कुछ महिलाएं भी थीं. इसके अलावा बाराबंकी में देवा रोड पर किसान बिल के विरोध में पैदल मार्च निकाला गया.

गाजीपुर बॉर्डर पर भी भूख हड़ताल शुरू

किसानों ने गाजीपुर बॉर्डर पर भी अपनी भूख हड़ताल 8 बजे शुरू कर दी है. यह भूख हड़ताल कृषि कानूनों के खिलाफ शाम 5 बजे तक जारी रहेगी. भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों के बीच किसी तरह का झगड़ा नहीं है. भारतीय किसान यूनियन (भानु) के तीन सदस्यों के इस्तीफे पर टिकैत ने कहा कि तीनों पार्टी अध्यक्ष भानु प्रताप द्वारा चिल्ला बॉर्डर से हटने पर नाराज थे.

सरकार का 10-10 किसानों को बुलाकर बात करना गलत: किसान नेता

किसान नेता बूटा सिंह शादीपुर ने कहा कि सरकार का रवैया अभी अड़ियल है. हमारा आंदोलन चलता रहेगा. मोदी सरकार 10-10 किसानों को बुलाकर मुलाकात कर रही है ये गलत है. आपको 10 लोगों की बात ठीक लग रही है और जो लाखों सड़क पर बैठे हुए हैं उनकी बात नहीं सुन रहे. किसान नेता ने आगे कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से जिलाधिकारियों के दफ़्तर पर देशभर में आज धरना हो रहा है.

प्रकाश जावड़ेकर का सीएम केजरीवाल पर निशाना

अरविंद केजरीवाल यह आपका ढोंग है. आपने पंजाब विधानसभा चुनाव में APMC एक्ट में बदलाव का वादा किया. नवंबर 2020 में आपने नए किसान कानूनों को नोटिफाई किया और आज आप उपवास कर रहे हैं. यह सिर्फ ढोंग है और कुछ नहीं.

सिंघु बॉर्डर की ताजा तस्वीरें देखिए

सिंघु बॉर्डर जहां किसान 19वें दिन भी आंदोलन कर रहे हैं वहां भी भूख हड़ताल शुरू हो चुकी है. कृषि कानूनों के विरोध में यह भूख हड़ताल शाम 5 बजे तक है.

40 किसान नेता अलग-अलग बॉर्डर पर भूख हड़ताल पर बैठे

बीकेयू (पंजाब) के महासचिव हरिंदर सिंह लोखवाल ने कहा कि हम सरकार को उठाना चाहते हैं. इसलिए संयुक्त किसान मोर्चा के 40 किसान नेता सभी बॉर्डर पाइंट पर भूख हड़ताल कर रहे हैं. यह हड़ताल सुबह 8 बजे शुरू हुई है और शाम 5 बजे तक चलेगी. इसमें से 25 सिंघु बॉर्डर, 10 टीकरी बॉर्डर और 5 यूपी बॉर्डर पर हैं.

गाजीपुर बॉर्डर पर डटे हैं किसान

गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों को डटे हुए 17वां दिन है. लखीमपुर खीरी से वहां पहुंचे किसान ने कहा कि जब वे मील पर गन्ने की ट्रोली लेकर जाते हैं तो वैसे ही 24 घंटे खाना नहीं खा पाते. ऐसे में हम आज होने वाली भूख हड़ताल के लिए भी तैयार हैं.

दिल्ली बॉर्डर पर किसान, सुप्रीम कोर्ट में 16 दिसंबर को सुनवाई

दिल्ली बॉर्डर पर जमे किसानों को हटवाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है. इसपर अब 16 दिसंबर को सुनवाई होगी. याचिका में प्रशासन को किसानों को हटवाने का निर्देश देने की गुजारिश की गई है.

सिंघु बॉर्डर पहुंच सकते हैं 10 हजार और किसान

सिंघु बॉर्डर जहां पहले से बड़ी संख्या में किसान जमा हैं वहां सोमवार यानी आज 10 हजार और किसानों के पहुंचने की बात सामने आ रही है. ये किसान राजस्थान की तरफ से आ सकते हैं.

पंजाब सीएम ने उपवास की केजरीवाल की घोषणा को ‘नाटक’ बताया

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने रविवार को दिल्ली के अपने समकक्ष अरविंद केजरीवाल द्वारा किसानों के समर्थन में सोमवार को उपवास रखने की घोषणा को “नाटक” बताया. केजरीवाल ने कहा है कि तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों द्वारा दिए गए आह्वान पर सोमवार को वह एक दिन का उपवास करेंगे. सिंह ने कहा कि केजरीवाल सरकार ने 23 नवंबर को कृषि कानूनों में से एक को “बेशर्मी” से अधिसूचित कर किसानों की ‘पीठ में छुरा भोंका है.’

हरियाणा के कौन-कौन से बॉर्डर खुले

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के ट्वीट के मुताबिक हरियाणा के लिए झरोदा (केवल सिंगल रोड), दौराला, कापसहेड़ा, बडुसराय, राजोकरी एनएच 8, बिजवासन/बजघेरा, पालम विहार और डूंडाहेड़ा बॉर्डर खुले हैं.

सिंघु-टीकरी समेत ये बॉर्डर अभी बंद

सिंघु, औचंदी, पियाउ मनियारी और मंगेश बॉर्डर बंद हैं. लोगों को लामपुर, सफियाबाद, सबोली और सिंघु स्कूल टोल टैक्स बॉर्डर के माध्यम से वैकल्पिक मार्ग लेने की सलाह दी गई है. मुकरबा और जीटीके रोड से ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. बाहरी रिंग रोड, जीटीके रोड और नेशनल हाईवे 44 से बचने को कहा गया है. वहीं टीकरी और धनसा बॉर्डर किसी भी ट्रैफिक मूवमेंट के लिए बंद हैं. वहीं झटीकरा बॉर्डर केवल दो पहिया और पैदल चलने वालों के लिए खुला है.वहीं गाजीपुर बॉर्डर नोएडा और गाजियाबाद की तरफ से दिल्ली आ रहे ट्रैफिक के लिए बंद है. ऐसे में लोगों को दिल्ली आने के लिए चिल्ला, आनंद विहार, डीएनडी, अपसरा और भोपुरा से आने को कहा गया है.

जयसिंहपुर-खेड़ा बॉर्डर पर जाम

कल राजस्थान और हरियाणा के किसान शाहजहांपुर बॉर्डर पहुंचे और हाईवे को जाम किया. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए जयसिंहपुर-खेड़ा बॉर्डर (राजस्थान-हरियाणा सीमा) के पास बैरिकेड्स लगाए, जहां किसान इकट्ठा हुए हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here