राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत कई प्रमुख नेता और मंत्री आज सुबह दिल्ली पहुंच गए हैं। AICC मुख्यालय में सुबह 10.30 बजे सभी प्रमुख नेताओं को बुलाया गया है। करीब 11 बजे से बैठक शुरू होने की संभावना है। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, तीनों सह प्रभारी- काजी निजामुद्दीन, वीरेंद्र राठौड़ और अमृता धवन, राजस्थान विधानसभा स्पीकर डॉ सीपी जोशी, पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट, विधायक और पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी, कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारिया, उदयलाल आंजना, प्रमोद जैन भाया , रामलाल जाट, परसादी लाल मीणा, शकुंतला रावत, ममता भूपेश, गोविंद राम मेघवाल, महेन्द्रजीत सिंह मालवीय, प्रताप सिंह खाचरियावास, रमेश मीणा, भजन लाल जाटव, पूर्व मंत्री और गुजरात प्रभारी डॉ रघु शर्मा, मोहन प्रकाश, धीरज गुर्जर, कृषि विपणन बोर्ड अध्यक्ष और पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह, राज्यसभा सांसद नीरज डांगी, कांग्रेस नेता जुबैर खान और रघुवीर मीणा शामिल हो सकते हैं। सीएम अशोक गहलोत दोनों पैरों में चोट के कारण सीएम निवास जयपुर से ऑनलाइन बैठक में जुड़ेंगे।
सचिन पायलट की भूमिका और पद तय होंगे, पीसीसी और सरकार में बदलाव के भी संकेत
कांग्रेस बैठक में सचिन पायलट की भूमिका और पद तय किए जाएंगे। साथ ही कौन कौन से कांग्रेस नेता आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किस कैपेसिटी और जिम्मेदारी के साथ फील्ड में उतरेंगे, उनकी भूमिका भी तय की जाएगी। बैठक के बाद जल्दी नियुक्तियों की लिस्ट जारी की जा सकती हैं। संगठन में व्यापक बदलाव, चुनाव संचालन और प्रबंधन समिति में भी नियुक्तियां की जा सकती हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी में कार्यकारी अध्यक्ष, सरकार में डिप्टी सीएम पद, कुछ मंत्रियों में फेरबदल और बदलाव कर एडजस्टमेंट के निर्देश भी बैठक में दिए जा सकते हैं। जल्द मंत्रिमंडल फेरबदल भी देखने को मिल सकता है। 27 से 29 कांग्रेस जिला अध्यक्षों की नियुक्तियां भी जल्द की जा सकती हैं।
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने के संकेत
दूसरी तरफ दिल्ली में ही भाजपा शीर्ष नेतृत्व भी राजस्थान बीजेपी में संगठनात्मक नियुक्तियों की लिस्ट जारी कर सकता हैं। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को भी महत्वपूर्ण ज़िम्मदारी दिए जाने के संकेत मिल रहे हैं। चुनाव संचालन कमेटी, चुनाव कैंपेन कमिटी, चुनाव मैनेजमेंट कमिटी, नए जिला अध्यक्षों की नियुक्तियां, प्रभारी और संगठन महामंत्री के पदों पर भी कोई महत्वपूर्ण निर्णय लिया जा सकता है। सूत्रों के मुताबिक पिछले 1 हफ्ते से बीजेपी संगठन एक्सरसाइज पूरी कर चुका है। अब कभी भी लिस्ट जारी की जा सकती है। चुनाव लिहाज से नियुक्तियां की जाएंगी। मोदी मंत्रिमंडल में भी जल्द फेरबदल देखने को मिल सकता है। राजस्थान समेत चुनावी राज्यों से मंत्रिमंडल में ज्यादा मंत्रियों को लिया जा सकता है।
कांग्रेस और भाजपा नेताओं की धड़कनें बढ़ीं, दिल्ली पर नजर
सियासी माहौल को भांपते हुए राजस्थान के कांग्रेस और बीजेपी नेताओं की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। नेताओं के करीबी और समर्थक भी दिल्ली पर टकटकी लगाए हुए हैं। सूत्रों को खंगालने और सियासी चर्चाओं में नेता और कार्यकर्ता मशगूल हैं।