हिसार में हाउस की बैठक का आखिरी दिन हंगामेदार रहा। इस दौरान पार्षद ग्रोवर बैठक के बीच में ही धरने पर बैठ गए। उनका कहना था कि सफाई का ठेका समय पर न करने की जांच की जाए और दोषी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इसके अलावा मेरे वार्ड में सफाई कर्मचारियों की तैनाती की जाए। अमित ग्रोवर के इस फैसले का भाजपा समर्थक पार्षदों ने विरोध किया। हालांकि मेयर ने कहा कि मैं खुद इस मामले की जांच करवाने का समर्थन करता हूं। निगम अधिकारियों ने कहा कि उनके वार्ड में उचित संख्या में सफाई कर्मचारी तैनात कर दिए जाएंगे। इस आश्वासन के बाद अमित ग्रोवर धरने से उठ गए।
वार्ड एक से चार तक के एजेंडों पर ही चर्चा हो सकी
बैठक के दौरान पार्षदों को टाउन पार्क का नया प्रोजेक्ट, ऋषि नगर शमशान घाट को आधुनिक बनाने का प्रोजेक्ट और निगम की तरफ से खरीदी जाने वाली सफाई मशीनों के वीडियो प्रोजेक्टर पर दिखाए गए। लंच के समय तक नगर निगम के वार्ड एक से चार तक के एजेंडों पर ही चर्चा हो सकी। इस दौरान संयुक्त आयुक्त प्रितपाल सिंह ने बताया कि फिलहाल निगम के पास 44 टिपर, 40 ट्रैक्टर ट्रॉली सहित कुल 84 वाहन है, जो सफाई व्यवस्था में लगे हुए हैं। इसके अलावा निगम के 613 सफाई कर्मचारी सभी 20 वार्डों में लगाए हुए हैं। प्रोसेसिंग प्लांट को लेकर प्राइवेट लैंड का टेंडर लगाया हुआ था जिसका आज आखरी दिन है। आज पता चल जाएगा कि कितने लोग जमीन देने के इच्छुक है।