महाराष्ट्र: पंकजा मुंडे पर बोले देवेन्द्र फडणवीस, वह राष्ट्रीय स्तर की नेता

पिछले कुछ दिनों से चर्चा चल रही थी कि बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे कांग्रेस में शामिल होंगी। लेकिन आज पंकजा मुंडे ने कहा है कि ऐसी कोई बात नहीं है। वहीं, राज्य के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेन्द्र फडणवीस ने उन चर्चाओं पर टिप्पणी की है कि पंकजा मुंडे पार्टी से नाखुश हैं। उन्होंने कहा कि पंकजा ताई हमारी राष्ट्रीय सचिव हैं। उनसे चर्चा करें और कोई रास्ता निकालें। चूंकि वह राष्ट्रीय स्तर की नेता हैं, इसलिए वरिष्ठ नेता उनसे चर्चा करेंगे। 

फडणवीस ने क्या कहा

अपने बयान में फडणवीस ने कहा कि पंकजा मुंडे बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव और वरिष्ठ नेता हैं। उनके अपने निजी विचार हैं। खासकर एनसीपी के हमारे साथ आने के बाद। इसके साथ ही कि नहोंने कहा कि यह सही है कि हमारे लोगों का एनसीपी के साथ झगड़ा हुआ है और वे सभी इसे एक दिन में स्वीकार नहीं कर सकते। पार्टी के वरिष्ठ नेता पंकजा मुंडे से बात करेंगे और मुझे विश्वास है कि वह हमारी पार्टी के साथ काम करेंगी। हम उनसे जरूर संपर्क करेंगे। आइए जानें उनके मन में क्या है। हम और हमारे साथ आए लोग यह नहीं समझते कि इसे हर कोई पसंद करेगा या समझेगा. तो ऐसी स्थिति में संचार ही एक रास्ता है। 

पंकजा मुंडे का इंकार

भाजपा के कद्दावर नेता रहे गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा ने कहा कि कुछ दिन पहले एक खबर आई थी कि मैं राहुल गांधी और सोनिया गांधी से दो बार मिली हूं और मैं भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो रहा हूं। ऐसी खबरें बिल्कुल झूठी हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मैं शपथ लेती हूं कि मैंने कभी भी किसी भी पार्टी के नेता से उनकी पार्टी में प्रवेश के संबंध में बात नहीं की है। उन्होंने कहा कि मैंने कभी राहुल गांधी या सोनिया गांधी को व्यक्तिगत रूप से नहीं देखा। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि मैं चैनल के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने जा रही हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here