जयंत के ट्वीट पर सियासत: ‘खिचड़ी, पुलाव-बिरयानी…जो पसंद है खाओ’

सियासी गलियारों में इस समय तमाम चर्चाओं का बाजार गर्म है। कभी रालोद प्रमुख जयंत के भाजपा में शामिल होने की चर्चा चल जाती है तो कभी सपा रालोद गठबंधन को मजबूत बताया जाता है। उधर, जयंत कई बार यह कह चुके हैं उनका गठबंधन सपा के साथ मजबूत है। यहां तक कि उतनी उनकी पत्नी चारु ने भी यह कहा कि वह चवन्नी नहीं हैं जो पलट जाएं। लेकिन बीती रात जयंत ने एक के बाद एक दो ट्वीट करके फिर एक नई बहस को जन्म दे दिया।

जयंत चौधरी ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, ‘खिचड़ी, पुलाव, बिरयानी..जो पसंद है खाओ!’ अपने दूसरे ट्वीट में जयंत ने लिखा, ‘वैसे चावल खाने ही हैं तो खीर खाओ!’ इन दोनों ट्वीट को लेकर लोग सवाल उठाने लगे कि जयंत अचानक से खिचड़ी, पुलाव, बिरयानी और खीर की बात क्यों करने लगे हैं। क्या वह भाजपा के साथ जा रहे हैं या अपने गठबंधन को मजबूत करने का इशारा कर रहे हैं। जयंत के ताजा ट्वीट्स को लेकर एक बार फिर उनके और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच बढ़ती दूरियों की भी चर्चा शुरू हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here