महाराष्ट्र: सीएम शिंदे ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे से की मुलाकात

मनसे प्रमुख राज ठाकरे महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे  से मुलाक़ात करने उनके सरकारी आवास वर्षा पहुंचे हैं. ये मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब उद्धव ठाकरे के साथ राज ठाकरे के सुलह की अटकलें तेज हो गई हैं. इस मुलाकात के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. राज ठाकरे महाराष्ट्र की राजनीति में अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में महाराष्ट्र में सियासी उठापटक हुई है और राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव भी होने हैं. वहीं बीएमसी चुनाव की तारीख का भी अभी तक एलान नहीं हुआ है. ऐसे में दोनों नेताओं की मुलाकात अहम मानी जा रही है.

राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के गठबंधन की अटकलें

महाराष्ट्र में राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के गठबंधन की अटकलें तेज हैं. दरअसल, गुरुवार (6 जुलाई) को मनसे नेता अभिजीत पानसे से शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद से ही महाराष्ट्र में ये चर्चा तेज हो गई कि क्या उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के बीच कोई राजनीतिक गठबंधन तो नहीं होने जा रहा है. संजय राउत को उद्धव ठाकरे का विश्वस्त माना जाता है और वो राज्यसभा के सांसद है.

राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे को लेकर क्या बोले संजय राउत?

वहीं, इस मुलाकात के बाद और गठबंधन की अटकलों पर संजय राउत ने भी प्रतिक्रिया दी. उनकी प्रतिक्रिया से गठबंधन की अटकलों को और बल मिल गया. संजय राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे दोनों भाई है. ऐसे में अगर दोनों के बीच कोई बातचीत होनी होगी तो इसमें किसी के मध्यस्थता की कोई जरूरत नहीं होगी. क्या मनसे नेता अभिजीत पानसे मुलाकात के दौरान किसी तरह के गठबंधन का प्रस्ताव लेकर आए थे, इस सवाल के जबाव में संजय राउत ने कहा कि नहीं ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here