भड़काऊ पोस्ट: शिवसेना के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष हरीश सिंगला गिरफ्तार

शिवसेना शिंदे ग्रुप के पंजाब प्रधान हरीश सिंगला को शुक्रवार सुबह करीब छह बजे पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। सिंगला के खिलाफ सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने के आरोप में थाना कोतवाली में केस दर्ज किया गया है। दोपहर को सिंगला को पटियाला में जज नवदीप कौर गिल की अदालत में पेश किया गया। जहां से सिंगला को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में पटियाला जेल भेज दिया गया।

सिंगला ने कहा कि उन्हें पंजाब सरकार की ओर से राजनीतिक रंजिश के चलते गलत मामलों में फंसाया जा रहा है। उन्होंने कभी किसी तरह की कोई नफरती बयान नहीं दिया। आगे कहा कि पंजाब सरकार हिंदुओं के साथ अन्याय कर रही है। वह पहले भी खालिस्तानी विरोधी थे और आगे भी हमेशा रहेंगे। साथ ही कहा कि उनके साथ जो हुआ, यह सारा मामला महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के ध्यान में है।

यहां गौरतलब है कि साल 2022 में अप्रैल महीने में श्री काली माता मंदिर के बाहर हुई हिंसा के मामले में भी सिंगला मुख्य आरोपी रहे हैं। इस मामले में वह करीब एक महीने तक पटियाला जेल में बंद रहे थे। सिंगला ने ही उस समय खालिस्तानी विरोधी मार्च निकाला था। इसके विरोध में कुछ सिख कट्टरपंथी भी सड़कों पर उतर आए थे और दोनों पक्षों में श्री काली माता मंदिर के बाहर टकराव हो गया था।

दरअसल, बीते दिनों जब मीडिया में खबरें आईं कि सिख कट्टरपंथी गुरपतवंत सिंह पन्नू की अमेरिका में मौत हो गई है तो उस समय सिंगला ने सोशल मीडिया पर सिख कट्टरपंथियों के खिलाफ एक पोस्ट डाली थी। इस पोस्ट के आधार पर थाना कोतवाली पुलिस ने सिंगला के खिलाफ धारा 153-ए, 504 आईपीसी यानी धर्म व जाति के आधार पर दो पक्षों में दुश्मनी पैदा कराने के आरोप में केस दर्ज किया है और सिंगला को उनके घर से गिरफ्तार किया गया है। 

सिंगला के वकील ने कहा कि अदालत में जल्द ही उनकी तरफ से जमानत के लिए याचिका दायर की जाएगी, क्योंकि भारत के संविधान में सभी को बोलने का हक प्राप्त है। वैसे भी सिंगला ने कोई भड़काऊ पोस्ट नहीं डाली है और न ही कोई गलत बयान दिया है। उधर, पुलिस का कहना है कि जिले में अमन व कानून की स्थिति को बहाल रखने के लिए सिंगला के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here