मुजफ्फरनगर: मां शाकुंभरी विवि की परीक्षा के लिए जिले में बनाए छह केंद्र

मुजफ्फरनगर। मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय की परीक्षा के लिए जिले में छह परीक्षा केंद्र बनाए हैं। शहर के चारों महाविद्यालयों के साथ खतौली और सिसौली स्थित डिग्री कॉलेजों को केंद्र बनाया गया है।

विश्वविद्यालय की 2022-23 वार्षिक प्रणाली पर आधारित व्यक्तिगत व संस्थागत पाठ्यक्रमों एमए प्राइवेट, एमकॉम प्राइवेट, बीएफए, बीपीएड, बीएससी, बीएबीएड, बीएसबीएड आदि की प्रथम व द्वितीय वर्ष की मुख्य परीक्षाएं 21 जुलाई से शुरु होंगी। इसे लेकर विश्वविद्यालयों ने परीक्षा केंद्रों की सूची जारी कर दी है।

जिले में छह डिग्री कॉलेजों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इनमें सरकुलर रोड स्थित चौधरी छोटूराम डिग्री कॉलेज, आर्य समाज रोड स्थित डीएवी कॉलेज, मेरठ रोड स्थित जैन कन्या पाठशाला डिग्री कॉलेज, भोपा रोड स्थित एसडी डिग्री कॉलेज, खतौली स्थित श्री केके जैन पीजी कॉलेज और सिसौली स्थित श्रीमती मुखतारी देवी टिकैत कन्या महाविद्यालय शामिल हैं। इन्ही छह केंद्रों पर परीक्षा कराई जाएगी। संवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here