भरतपुर: अस्पताल में इलाज के दौरान बच्ची की दम घुटने से मौत

भरतपुर के सेवर थाना इलाके में एक तीन साल की बच्ची की मौत हो गई। बच्ची के पिता का आरोप है कि बच्ची को बुखार आने पर एक प्राइवेट अस्पताल लेकर गए। वहां डॉक्टर के इलाज के बाद बच्ची की और ज्यादा तबीयत खराब हो गई और बच्ची की मौत हो गई।

भरतपुर के जगमोहनपुरा के रहने वाले बच्ची के पिता कमल सिंह ने बताया कि उनकी तीन साल की बच्ची रश्मि को कल शाम बुखार आया था, जिसके बाद वह बच्ची को पास के एक प्राइवेट क्लिनिक MBK में ले गया। वहां, डॉक्टर ने बच्ची को दवाई दी और कहा कि बच्ची के शरीर में पानी की कमी है। इसलिए उसे तीन ग्लूकोज की बोतल चढ़ा दी। डॉक्टर ने अगले दिन फिर क्लिनिक बुलाया। कमल फिर से बच्ची को क्लिनिक पर ले गया।

डॉक्टर ने बच्ची की सिकाई की। इसके बाद जब कमल बच्ची को घर लेकर आ रहा था तो बच्ची लंबी-लंबी सांसे लेने लगी। कमल बच्ची को लेकर तुरंत विनोद गुप्ता अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां बच्ची की हालत गंभीर देखते हुए उसे एडमिट नहीं किया गया। उसके बाद कमल बच्ची को लेकर जनाना अस्पताल पहुंचा, जहां बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टर ने बताया कि बच्ची की मौत दम घुटने की वजह से हुई है। आरबीएम अस्पताल में बच्ची के शव का पोस्टमार्टम किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here