बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस दिल्ली रवाना; इन चार जगहों पर पुनर्मतदान कल

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस रविवार की शाम को दिल्ली रवाना हो गए हैं। वह पंचायत चुनाव में हुई हिंसा की रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंप सकते हैं। संभावना जताई जा रही है कि वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि राज्यपाल चुनाव के दिन शनिवार को पूरा दिन ग्राउंड जीरो पर रहे थे। इस बीच खबर है कि पुरुलिया, बीरभूम, जलपाईगुड़ी और दक्षिण 24 परगना में होने वाला पुनर्मतदान कल होगा। राज्य चुनाव आयोग की ओर से इसकी जानकारी दी गई है।

राज्यपाल ने खुद चुनावी हिंसा पर चिंता जताई थी और इस दौरान वे खुद पूरे दिन ग्राउंड जीरो पर रहे थे। चुनाव पूर्व भी वे लगातार लोगों से मिलते रहे। उन्होंने हिंसा प्रभावित लोगों से भी मुलाकात की। दूसरी ओर केंद्रीय नेतृत्व ने भाजपा के राज्य नेतृत्व को पीड़ित कर्मियों को भी खड़े रहने और इलाज का खर्च उठाने का आदेश दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा अध्यक्ष दोनों ने ही चुनावी हिंसा की पूरी जानकारी ली है।

यहां फिर से डाले जाएंगे वोट
राज्य चुनाव आयोग ने घोषणा की कि उन सभी बूथों पर सोमवार को पुनर्मतदान होगा, जहां मतदान रद्द घोषित कर दिया गया। एक अधिकारी ने बताया कि एसईसी ने रविवार शाम को एक बैठक की, जिसमें वोटों से छेड़छाड़ और हिंसा की खबरों पर चर्चा की। जिन जिलों में पुनर्मतदान की घोषणा की गई, उनमें मुर्शिदाबाद में सबसे अधिक 175 बूथ हैं, उसके बाद मालदा में 112 बूथ हैं। हिंसा प्रभावित नादिया में 89 बूथों पर पुनर्मतदान होगा, जबकि उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलों में क्रमशः 46 और 36 बूथों पर पुनर्मतदान होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here