बठिंडा जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की तबीयत खराब हो गई है। बिश्नोई को फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के अनुसार बठिंडा जेल में तबीयत बिगड़ने पर सोमवार रात बिश्नोई को फरीदकोट मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया था। सूत्रों के अनुसार लॉरेंस को पिछले कुछ दिनों से बुखार चढ़ा हुआ है। बुखार न टूटने के चलते अब उसे फरीदकोट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।