गाज़ीपुर: करीब 82 लाख की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

मुहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम ने सोमवार की रात हाटा रेलवे क्रासिंग के पास से दो तस्करों को करीब 82 लाख रुपये कीमत की 820 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उनके पास से एक बाइक और तीन मोबाइल भी बरामद किया। मंगलवार को एसपी ओमवीर सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान इसकी जानकारी दी।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराध पर अंकुश एवं अपराधियों की धर-पकड़ को लेकर पुलिस और एसओजी टीम क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी।

मुखबिर से मिली सूचना पर सक्रिय हुई टीम ने हाटा रेलवे क्रासिंग पर घेराबंदी करके तस्करों के आने का इंतजार करने लगी। कुछ देर में एक बाइक पर दो व्यक्ति आते दिखाई पड़े। पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन टीम ने दौड़ा कर धर- दबोच लिया। तलाशी लेने पर 820 हेरोइन बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत 82 लाख रुपये हैं। साथ ही एक बाइक और तीन मोबाइल भी बरामद की गई।

एसपी ने बताया कि इस गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इनके द्वारा आस-पास के जनपदों में मादक पदार्थों की तस्करी की जाती है। पूछताछ में तस्करों ने अपना नाम मुहम्मदाबाद कोतवाली के केशवपुर गांव निवासी वीरेंद्र कुमार यादव और जंगीपुर थाना के मदारपुर निवासी इंद्रदेव कुशवाहा बताया। गिरफ्तार करने वाले टीम में मुहम्मदाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक घनानंद त्रिपाठी, एसओजी प्रभारी रामाश्रय राय, सर्विलांस सेल प्रभारी सुनील कुमार आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here