पंजाब में तटबंध टूटने से फतेहाबाद में जलभराव, जाखल में खेत डूबे

पंजाब के मक्रोड साहिब और फूलद गांव में घग्गर नदी के तटबंध टूटने से बहता पानी फतेहाबाद जिले के जाखल क्षेत्र में प्रवेश कर गया है। जाखल के पंजाब बॉर्डर के साथ लगते गांव पूर्णमाजरा, नड़ेल व कासिमपुर के खेत जलमग्न हो चुके हैं। धान की फसल पानी में डूब गई है। पानी का बहाव अभी भी रुका नहीं है। इस कारण आगे के गांव कुदनी, उदयपुर से लेकर जाखल आदि गांवों की तरफ बह रहा है। पहले से ही जलभराव होने की आशंका के चलते ग्रामीणों ने रात जागकर ही काटी। गांव पूर्णमाजरा के रास्ते जाखल क्षेत्र में देर रात को ही पानी प्रवेश कर गया था।

डेरा बस्सी से एनडीआरएफ की दो टीमें बुलाई गई
हालांकि, प्रशासन ने भी एहतियात के तौर पर रिंग बांध बनवाए हैं। पंजाब के बठिंडा व डेरा बस्सी से एनडीआरएफ की दो टीमें बुलाई गई हैं। एनडीआरएफ की टीमों ने जलभराव वाले इलाकों में मोर्चा संभाल लिया है। किश्तियां व राहत सामग्री लेकर एनडीआरएफ की टीमें स्थानीय प्रशासन के साथ राहत कार्यों में लग गई हैं।

चांदपुरा साइफन में 14 हजार क्यूसिक हुआ पानी
उधर, घग्गर नदी में भी जलस्तर बढ़ने लगा है। वीरवार सुबह घग्गर नदी पर बने चांदपुरा साइफन में 14 हजार क्यूसिक पानी पहुंच गया है। बुधवार शाम तक पानी की मात्रा 11 हजार 900 क्यूसिक थी। इससे लोग घबराए हुए हैं और प्रशासन की चिंता भी बढ़ गई है। चांदपुरा साइफन की क्षमता 22 हजार क्यूसेक है।

जाखल में ही डटा प्रशासनिक अमला
वहीं, डीसी मनदीप कौर और एसपी आस्था मोदी के नेतृत्व में प्रशासनिक अमला दो दिन से जाखल क्षेत्र में ही डटा हुआ है। ड्रोन के जरिये जलभराव वाले इलाके की मॉनिटरिंग हो रही है। प्रयास किए जा रहे हैं कि पानी को आबादी क्षेत्र में न घुसने दिया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here