हिमाचल प्रदेश के मनाली में बाढ़ की चपेट में आई पीआरटीसी बस के कंडक्टर के शव को लेकर नया खुलासा हुआ है। कुल्लू के पास से मिले जिस शव को कंडक्टर का बताया जा रहा था, वह शिनाख्त में राजस्थान की व्यक्ति का निकला है। पीआरटीसी मुलाजिम एसोसिएशन के महासचिव ने इसकी पुष्टि की है।
एसोसिएशन ने बताया कि कंडक्टर का परिवार अभी तक मनाली में ही है। अब पीआरटीसी की अन्य टीमें भी मनाली के लिए रवाना हो गई हैं। साथ ही शव को तलाशने की कोशिश की जाएगी।
इससे पहले शुक्रवार देर रात पीआरटीसी मैनेजमेंट और मुलाजिम एसोसिएशन के बीच बातचीत में फैसला हुआ है कि हादसे में मारे गए बस ड्राइवर और कंडक्टर के परिवारों को 25-25 लाख रुपये दिए जाएंगे। साथ ही प्रत्येक के परिवार को एक नौकरी भी दी जाएगी ताकि परिवार वाले अपना गुजर-बसर अच्छे तरीके से कर सकें।