लक्सर और खानपुर में अब तक तीन की मौत, हेलिकॉप्टर से भेजी गई सामग्री

बाढ़ के कहर से लक्सर और खानपुर क्षेत्र में अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। बचाव और राहत कार्य के लिए पुलिस, आर्मी, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 16 टीमें लगाई हैैं। जबकि हेलिकॉप्टर से लगातार राहत सामग्री पहुंचाने काम जारी है।लक्सर और खानपुर में बाढ़ ने लगातार कहर बरपा रखा है। जिससे जनहानि भी हुई है।

जिलाधिकारी की ओर से जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि बाढ़ के चलते लक्सर के ग्राम हबीबपपुर कुंडी में सतपाल, ग्राम बसेडी खादर में वाल्मीकि कॉलोनी निवासी अजय कुमार की डूबने से मौत हुई है। जबकि तहसील रुडकी में सात वर्षीय अलीउसा की दीवार गिरने से मौत हुई है।

वहीं लक्सर के रायसी के पास नदी में पैर फिसलने से 18 साल के युवक की मौत हुई है। बताया कि बीईजी से 77 जवान और एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की कुल 16 टीमें लगाई गई हैं। इसके अलावा आपदा मित्र ग्रामीण, स्वयंसेवकों, सामाजिक संस्थाओं की ओर से भी सहयोग किया जा रहा है। बताया कि हरिद्वार से अब तक हेलीकॉप्टर से दस चक्करों के जरिए राहत सामग्री भी भेजी गई है।

flood in Uttarakhand Roorkee Three killed in Laksar khanpur  teams deployed Material being sent by helicopter

बाढ़ के कारण लोनिवि के 15 मार्ग बाधित हुए हैं। इसके अलावा एक राज्य मार्ग, एक जिला मार्ग, आठ ग्रामीण मार्ग भी बाधित हैं। जिसके चलते कई गांवों का संपर्क कस्बे से कट गया है। जहां पर लगातार राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है।

flood in Uttarakhand Roorkee Three killed in Laksar khanpur  teams deployed Material being sent by helicopter

विगत छह दिन से लगातार बारिश और नदियों में आई बाढ़ से ऊर्जा निगम को करीब ढाई करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। हालांकि नुकसान का सही आकलन मौसम साफ होने पर पता चल पाएगा।

flood in Uttarakhand Roorkee Three killed in Laksar khanpur  teams deployed Material being sent by helicopter

बता दें कि लगातार बारिश से क्षेत्र में जगह-जगह जलभराव हो गया। नदियों में पानी आने से बिजली के पोल तार सहित पानी में बह गए। कई जगह ट्रांसफार्मर फुंक गए तो कई जगह मलबे में दब गए हैं। इसके अलावा बड़ी मात्रा में बिजली के तार व इंसुलेटर आदि सामान खराब हो गया या फिर मलवे में दब गया। ऐसे में विभाग को ट्रांसफार्मर, खंभे, तार, इंसुलेटर आदि सामान नया लगाना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here