मुजफ्फरनगर। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अपर निदेशक सहारनपुर ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग वार्ड में घूमकर व्यवस्थाओं को परखा। सीएमओ को दिशा निर्देश दिए।
सहारनपुर से रविवार को जिला चिकित्सालय में पहुंची चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की अपर निदेशक डॉ. ज्योत्सना वत्स ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, कांवड़ वार्ड समेत अन्य जगहों की व्यवस्थाओं को परखा। साथ ही अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनकी बीमारी के बारे में जानकारी ली। साथ ही कांवड़ वार्ड में भर्ती होने वाले मरीजों के बारे में भी चर्चा की।
उन्होंने सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश कुमार को अस्पताल में सभी मरीजों को सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। कहा कि सरकारी अस्पताल में आने वाले किसी भी मरीज को दिक्कतों नहीं आनी चाहिए। मरीजों को सरकारी योजनाओं का लाभ भी दिलाया जाए। इस मौके पर फार्मासिस्ट मोहम्मद हारुन, अनिल कुमार और सपना भी मौजूद रहीं।