मुजफ्फरनगर: दिव्यांग छात्र-छात्राओं को वितरित किए जाएंगे उपकरण

मुजफ्फरनगर। बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में पढ़ने वाले दिव्यांग छात्र-छात्राओं को उपकरणों का वितरण किया जाएगा। इसके लिए दो दिन तक शाहपुर बीआरसी और शहर स्थित डायट में पंजीकरण के लिए शिविर लगाया जाएगा।

समग्र शिक्षा अभियान की समेकित शिक्षा के अंतर्गत दिव्यांग छात्र-छात्राओं को उपकरण वितरण से पहले 21 व 22 जुलाई को परीक्षण और पंजीकरण के लिए शिविर लगाया जाएगा। ब्लॉक संसाधन केंद्र गोकलपुर, शाहपुर और शहर के सरकुलर रोड स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में पंजीकरण किया जाएगा।


जिला समन्वयक सुशील कुमार ने बताया कि शारीरिक एवं अस्थि दिव्यांग बच्चों को बैसाखी, वॉकिंग स्टीक, व्हील चेयर और ट्राई साइकिल का वितरण किया जाएगा। नेत्रहीन बच्चों के लिए व्हाइट केन/स्मार्ट केन (नेत्रहीनों की छड़ी) एवं ब्रेल किट (नेत्रहीनों के लिखने-पढ़ने संबंधी उपकरण ) के लिए पंजीकरण एवं वितरण होना है।

इसके लिए कुछ दिशा निर्देश भी हैं। जिसमें प्रत्येक बच्चा अपने साथ दिव्यांगता प्रदर्शित करती हुई पासपोर्ट साइज की चार फोटो अवश्य लाना होगा। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी आदि दस्तावेज के आधार पर ही पंजीकरण किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here