मुजफ्फरनगर: भाकियू अराजनैतिक का धरना जारी, मासिक पंचायत में होगा अहम फैसला


छपार। पानीपत खटीमा हाइवे पर भाकियू अराजनैतिक कार्यकर्ताओं का धरना 23 वें दिन भी जारी है। सदर ब्लाक अध्यक्ष सुरेंद्र रावल ने कहा कि 17 जुलाई को धरना स्थल पर ही संगठन की मासिक पंचायत होगी, जिसमें कई अहम फैसले लिए जाएंगे।

भाकियू अराजनैतिक के सदर ब्लाॅक अध्यक्ष ने कहा कि प्रशासन गूंगा बहरा हो चुका हैं। किसानों की कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं है। जब तक किसानों की समस्या का समाधान नहीं होता, धरना जारी रहेगा। 17 जुलाई को संगठन की मासिक पंचायत भी धरना स्थल पर होगी, जिसमें आगे की रणनीति तय की जाएगी। बैठक में जिला स्तर के सभी पदाधिकारी भी मौजूद होंगे। लियाकत, तोसिफ, ऋषिपाल, अरविंद, मुनेश धीमान, प्रिंस, सोनू आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here