मुजफ्फरनगर में संजीव बालियान ने बाढ़ग्रस्त इलाकों का लिया जायजा

मुजफ्फरनगर में केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने बाढ़ग्रस्त शहरी इलाकों का दौरा कर नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने नगरपालिका निर्माण विभाग के अधिकारियों को क्षतिग्रस्त सड़कों और नाले तथा नालियों की मरम्मत और निर्माण का निर्देश दिया। जल निकासी के लिए निर्देशित करते हुए प्रभावित लोगों की सहायता के लिए भी जिला प्रशासन से कहा।

शहर से सटकर बह रही काली नदी में भी इस समय जलस्तर खतरे के निशान पर चल रहा है। पानी बढ़ने से काली नदी के आसपास के शहरी इलाकों में भी बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। 2 दिन पहले रात के समय डीएम और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर के किदवई नगर, कृष्णापुरी और नियाजउपुरा आदि मोहल्लों मैं जाकर हालात का जायजा लिया था। उन्होंने तीनों मोहल्लों में बाढ़ चौकियों का गठन कराने के साथ-साथ पीड़ित लोगों के लिए राहत और बचाव के निर्देश भी दिए थे। सोमवार को काली नदी का पानी रिहायशी बस्तियों से उतरना शुरू हो गया।

पानी की निकासी कराने का आदेश
सोमवार शाम केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान काली नदी के पानी से प्रभावित मोहल्ला कृष्णापुरी पहुंचे। उन्होंने वार्ड सभासद और पालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के पति गौरव स्वरूप को साथ लेकर जलभराव के चलते परेशान हुए लोगों का हालचाल जाना। कई गलियों में भर गए पानी की निकासी कराने के भी आदेश जारी किए। उन्होंने नगरपालिका निर्माण विभाग के अधिकारियों को टूटी सड़कें ठीक कराने और जर्जर नालों व नालियों का पुनर्निर्माण कराने का भी आदेश दिया।

बाढ़ प्रभावितों को राहत दिलाएं
उन्होंने नालियों का निर्माण कर तकनीकी रूप से गंदे जल निकासी की व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा किया। केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा कि जब निकासी की व्यवस्था सही नहीं होगी तो लोगों को तो दिक्कत होगी। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को भी बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here