दिल्ली समेत पांच राज्यों में अगले चार दिन बरसेंगे बदरा

राजधानी के कई इलाकों में मंगलवार को तेज तो कहीं रुक-रुक कर बारिश हुई। इस कारण अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम रहा।

मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले चार दिन बारिश की संभावना जताई है। बारिश हल्की से मध्यम स्तर की होगी।मौसम विभाग ने जम्मू कश्मीर, उतराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में चार दिन बारिश का पूर्वानुमान जताया है।

वहीं, 19 जुलाई को आंशिक रूप से बादल छाए रहने और मध्यम स्तर की बारिश होने का अनुमान है। 20 व 21 जुलाई को बारिश हल्की रहेगी, उसके बाद 22 व 23 जुलाई को मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। 24 जुलाई से बारिश का दौर हल्का पड़ेगा।

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को भी दिल्ली में दोपहर के समय कई इलाकों में तेज बारिश हुई। इससे सुबह से हो रही उमस से थोड़ी राहत मिली। एक बजे के आसपास आसमान में काली घटा छा गई और कुछ देर बाद ही बारिश होने लगी। शाम साढ़े पांच बजे तक औसतन 000.7 मिमी बारिश दर्ज की गई। रिज में सर्वाधिक 21.0 मिमी, पीतमपुरा में 11.0, मुंगेशपुर में 4.0, लोदी रोड में 3.9, पालम में 0.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। दिल्ली में मंगलवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 33.4 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here