शहर के करेली इलाके में बेटे ने मां और पिता पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद बेटे ने खुद को घर में बंद कर जिंदा जलाने की कोशिश की। इससे मुहल्ले में हड़कंप मच गया। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई। आग बुझाकर युवक को किसी तरह से काबू में किया गया। घायल दंपती को उपचार के लिए एसआरएन अस्पताल भेजा गया। उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही है।
करेली मुहल्ले में बुधवार को दोपहर एक युवक ने किसी बात को लेकर मां-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों पर चापड़ से हमला कर दिया। चापड़ से हमले में दंपती मरणासन्न हो गए हैं। मां-पिता पर हमले के बाद युवक ने खुद को जिंदा जलाने के लिए घर बंद करके आग लगा दिया।घर में परिवार के अन्य लोग भी मौजूद थे। आग लगने से चीख पुकार मच गई और बड़ी संख्या में मुहल्ले के लोग जुट गए। सूचना पाकर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने किसी तरह से घर खुलवाकर युवक को कब्जे में लिया।