एटीएस की दो दिन की पूछताछ के बाद घर पहुंची सीमा हैदर

दो दिन तक चली एटीएस की पूछताछ के बाद सीमा हैदर और सचिन को बुधवार को किसी अन्य घर में रखा गया। मीडियाकर्मियों से भी दोनों व उनके परिवार ने दूरी बनाए रखी। एटीएस की पूछताछ के बाद सीमा काफी थकी हुई थी। सीमा का कहना था कि उसकी तबीयत कुछ ठीक नहीं है। हालांकि सीमा ने ये भी कहा कि एटीएस ने अधिक पूछताछ नहीं की। सीमा से उसकी नजदीकियों, परिजन व वकील ने मुलाकात की। करीबियों ने सीमा से कहा कि एजेंसियां जांच कर रही हैं। अगर वह किसी गलत इरादे से आई है तो कोई भी उसका साथ नहीं देगा, लेकिन अगर वह प्यार के लिए ही भारत व रबुपुरा आई है, तो वह उसका साथ देंगे और कानूनी लड़ाई भी लड़ेंगे।

नहीं टूटी सचिन की मां की खामोशी
सचिन और सीमा को जमानत मिलने के बाद भी सचिन की मां खामोश रही थी। एटीएस सीमा की सबसे छोटी बेटी को घर पर ही छोड़कर गई थी। सचिन की मां छोटी बच्ची को अपने पास रखती थी। मंगलवार को भी वह दिन भर बच्ची को गोद में लेकर खामोश बैठी रही। उनसे सीमा और सचिन के संबंध पूछताछ की लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

सीमा लौटी तो लोगों ने भी तोड़ी चुप्पी
सीमा हैदर से दो दिन तक चली एटीएस की पूछताछ के दौरान सचिन के परिजनों और आसपास के लोगों ने चुप्पी साध ली थी। लेकिन बुधवार को यहां नजारा बदला दिखा। एक बार फिर लोगों और मीडियाकर्मियों की भीड़ नजर आई। हालांकि सीमा और सचिन को मीडिया से दूर रखा गया। इ बीच सीमा को पाकिस्तान भेजने की मांग करने पहुंची आस्था मां संगठन की महिलाओं से लोगों की नोकझोंक हुई। विरोध करने पहुंची महिलाओं को लोगों ने लौटा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here