पश्चिम बंगाल और राजस्थान में महिला उत्पीड़न पर चुप क्यों है कांग्रेस: केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय ग्रामीण विकास, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा है कि कांग्रेस राजस्थान और पश्चिम बंगाल में महिला उत्पीड़न पर चुप क्यों है। वहां के मुद्दे पर राहुल, प्रियंका गांधी कब ट्वीट करेंगे? केंद्रीय मंत्री लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठतान में केंद्रीय रोजगार मेले में शामिल हुईं और अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित करने के बाद पत्रकारों से बात कर रही थीं।

केंद्रीय मंत्री ने कहा की मणिपुर मामले में हम संसद में चर्चा के लिए तैयार हैं। दोनों सदन में इसके बारे में बताया भी गया है लेकिन विपक्ष सड़क पर तो मुद्दा बना रहा है और सदन में चर्चा से भाग रहा है। मणिपुर मामले में सरकार कड़ी कार्यवाई करेगी, पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस पर अपना मत स्पष्ट कर दिया है।

साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि पश्चिम बंगाल में चुनाव के दौरान हिंसा हुई, वहां लोगों के घर जलाए गए। महिला प्रत्याशी के साथ अमानवीयता हुई। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी भी कह रहे हैं की पश्चिम बंगाल में कानून का राज नहीं है। आखिर इस पर कांग्रेस चुप क्यों है। राजस्थान में महिला सुरक्षा पर आत्ममंथन की सलाह देने वाले राज्यमंत्री को बर्खास्त कर दिया गया।

क्या वहां की महिलाएं, महिलाएं नहीं है? कांग्रेस में कोई अपनी आवाज नहीं उठा सकता है। हाल में बिहार में भाजपा कार्यकर्ता को पीट पीटकर मार दिया गया। इन मामलों पर विपक्ष क्यों नहीं बोल रहा है। ज्ञानवापी परिसर मामले में पूंछने पर उन्होंने कहा कि न्यायालय के निर्देश पर कार्यवाई चल रही है। जल्द ही सच सामने आएगा।

बिना लेनदेन और सिफारिश युवाओं को मिल रहा रोजगार

 केंद्रीय रोजगार मेले में लखनऊ में उपस्थित केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने नियुक्ति पत्र वितरित किए। कार्यक्रम में ऑनलाइन जुड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में 70 हजार से अधिक नई भर्ती वाले लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिना लेन -देन और सिफारिश के युवाओं को रोजगार मिल रहा है। आज नियुक्ति पत्र पाने वाले युवा सेवा भाव से काम करें और असहाय लोगों कि मदद करें। नौकरी को राष्ट्र निर्माण और भारत को आत्मनिर्भर बनाने की भावना से कार्य करें। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद लगातार नौकरी मिल रही है। पीएम ने योग्यता का सम्मान किया है। पहले भर्ती निकलती थी, लाठी चलती थी, सिफारिश और गड़बड़ी होती थी। अब पात्र व्यक्ति को ही नियुक्ति मिल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here