यूक्रेन ने रूसी शहर पर ड्रोन हमला किया है। हमले में यूक्रेन ने रूस के गोला-बारूद डिपो को उड़ा दिया, जिस वजह से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इससे पहले रूस ने यूक्रेन के अलग-अलग इलाकों में पर गोलीबारी की थी। रूसी हमले में दो लोगों की मौत हो गई थी।
यह है पूरा मामला
विदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेनी ड्रोन ने क्रीमिया के ओकटियाब्रस्के शहर में रेलवे स्टेशन के पास एक ड्रोन हमला कर दिया। जिस वजह से पूरा आसमान काले धूएं से घिर गया। क्रीमिया प्रमुख सर्गेई अक्स्योनोव ने बताया कि शनिवार को एक ड्रोन ने गोला-बारूद भंडारण सुविधा पर हमला किया। हमले के कारण 5 किलोमीटर के दायरे से सभी को बाहर निकालने का आदेश देना पड़ा। चूंकि हमला रेलवे स्टेशन के पास हुआ, इस वजह से कई रेलगाड़ियां भी बाधित हुईं। हालांकि, अबतक किसी के हताहत होने की जानकारी फिलहाल नहीं आई है।