तेलंगाना: भीषण सड़क हादसे में बीआरएस नेता और बेटे की मौत

तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के नेता और उनके बेटे की सड़क हादसे में मौत की खबर है। घटना शनिवार की है। बीआरएस नेता थौर्या नायक और उनका बेटा नरसिंगी से चेगुंटा जा रहे थे, इसी दौरान उनकी गाड़ी हादसे का शिकार हो गई और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। 

कैसे हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार, थौर्या नायक और उनका बेटा अंकित, नरसिंगी गांव से चेगुंटा जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार का टायर फट गया, जिससे उन्होंने कार पर नियंत्रण खो दिया। इसके बाद कार डिवाइडर से टकराकर सड़क के दूसरी तरफ जा गिरी, तभी उस तरफ से गुजर रहे लॉरी वाहन ने कार को टक्कर मार दी। इससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। 

मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को रामायणपेट सरकारी अस्पताल में शिफ्ट किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच चल रही है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here