मुजफ्फरनगर: व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के लिए बनाए गए 11 अग्रसारण केंद्र

मुजफ्फरनगर। यूपी बोर्ड से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की व्यक्तिगत परीक्षार्थियों के आवेदन पत्रों को अग्रसारित करने के लिए जिले में 11 विद्यालयों को अग्रसारण केंद्र बनाया गया है। अग्रसारण केंद्रों पर ही आवेदन पत्र जमा होंगे।

जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि अग्रसारण केंद्रों पर यूपी बोर्ड से प्राइवेट हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट करने के इच्छुक विद्यार्थी अपना आवेदन पत्र जमा करेंगे। विद्यार्थियों के आवेदन पत्र में भरे गए विवरणों को परिषद की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करना होगा। इससे पूर्व वेबसाइट पर दिए गए महत्वपूर्ण निर्देशों को भी पढ़ने के निर्देश दिए गए हैं। इन केंद्रों पर बालक और बालिका दोनों वर्गों के ही आवेदन पत्र जमा हो सकेंगे।

बताया कि जिले के राजकीय इंटर कॉलेज बहादरपुर, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज भैंसी, राजकीय कन्या इंटर कॉलेज सिसौली, राजकीय हाईस्कूल नावला, राजकीय इंटर कॉलेज शफीपुर पट्टी बुढ़ाना, राजकीय हाईस्कूल रेई, राजकीय इंटर कॉलेज पुरकाजी, राजकीय हाईस्कूल कुटबी, दीन मोहम्मद राजकीय इंटर कॉलेज कम्हेड़ा, राजकीय हाईस्कूल रसूलपुर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय इंटर कॉलेज बधाईकलां चरथावल को अग्रसारण केंद्र बनाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here